राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजावत ने समर्थकों के साथ खनन विभाग के दफ्तर में लगाए मंत्री के खिलाफ पोस्टर

पूर्व विधायक राजावत ने खनन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए कहा कि वे नहीं चाहते किसी तरह का फसाद हो. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी दुर्भावना अधिकारियों को लेकर नहीं है, लेकिन सभी को मानवीय दृष्टिकोण रखकर काम करना चाहिए.

kota bhawani singh rajawat, कोटा में भवानी सिंह राजावत

By

Published : Oct 24, 2019, 6:26 PM IST

कोटा.जिले में कोटा-बारां हाइवे की दुर्दशा को लेकर लगातार राजनीति हो रही है. हाल ही में कांग्रेस के विधायक भरत सिंह ने अपनी ही सरकार में खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अब भाजपा नेता भी इस सियासत में कूद गए हैं. पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में समर्थकों ने आज खनन विभाग के टैगोर नगर स्थित दफ्तर पर पहले तो प्रदर्शन किया. इसके बाद मंत्री भाया के खिलाफ पोस्टर खनन विभाग की दीवारों पर लगा गए हैं.

कोटा-बारां हाइवे की दुर्दशा को लेकर प्रदर्शन

विधायक राजावत बुधवार दोपहर 12 बजे सैकड़ों समर्थकों के साथ खनन विभाग के दफ्तर पहुंचे. यहां कोटा-बारां हाइवे की दुर्दशा के बावजूद ठेकेदार को प्लांट कंक्रीट प्लांट की एनओसी जारी नहीं करने के मामले में विरोध जताया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए भवन के अंदर प्रवेश कर गए.

जिन्होंने खनन मंत्री और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. इस दौरान पूर्व विधायक राजावत ने मौजूद खनन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए कहा कि वे नहीं चाहते किसी तरह का फसाद हो. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी दुर्भावना अधिकारियों को लेकर नहीं है. लेकिन अधिकारियों को भी मानवीय दृष्टिकोण रखकर काम करना चाहिए.

पढ़ें: मंडावा में सांसद पुत्र को टिकट ना देना पार्टी आलाकमान का दुस्साहसी फैसला था : सतीश पूनिया

इस हाइवे पर 8 लोगों की दुर्घटना में मौत हो चुकी है और कई घायल भी हो चुके हैं. ऐसे में तुरंत गति से ठेकेदार को एनओसी मिलनी चाहिए, ताकि वह निर्माण कार्य शुरू करें. इस प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता अपने साथ लाए पोस्टर व बैनर को भवन के बाहर ही चस्पा कर गए. साथ ही प्लांटेशन में भी वे अपने साथ लाए तख्तियों को लगा गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details