कोटा. जिले केबोरखेड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. साथ ही 4 महिलाओं को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना मिली थी कि बोरखेड़ा थाना इलाके में एक महिला लड़कियों से वेश्यावृत्ति करवा रह है, रविवार भी उसके पास 3-4 लड़कियां वेश्यावृत्ति के लिए आई हुई हैं.
इस सूचना पर कारर्रवाई के लिए टीम का गठन किया गया. टीम के तीन सदस्यों को बोगस ग्राहक बनाकर मकान के अंदर भेजा गया. वहीं पुलिस टीम मय जाब्ते के मकान के बाहर बॉगस ग्राहक के संकेत का इंतजार करने लगी. ग्राहकों का संकेत मिलते ही डीएसपी राजेश मेश्राम ने टीम के साथ दबिश देकर तलाशी ली. जिसमें वेश्यावृत्ति करते हुए 4 महिलाओं को पकड़ा.