कोटा. शहर को ट्राफिक फ्री बनाने के लिए नगर विकास न्यास की ओर से विकास कार्य चल रहे हैं. जगह-जगह सड़कें खुदी पड़ी है. ऐसे में लोगों को और वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह सड़कों को बंद करने से लोग भ्रमित होते नजर आ रहे हैं. जिससे उनको गलियों से गुजरना पड़ रहा है. इस डायवर्जन से वाहन चालकों को 3 से 5 किलोमीटर एक्स्ट्रा चलना पड़ रहा है. जिससे उनके पेट्रोल का भार भी बढ़ रहा है.
लंबा जाम ओर जेब पर भारी पड़ रहा है पेट्रोल
वाहन चालकों का कहना है कि विकास कार्य करना सही है, लेकिन इसके लिए दिशा सूचक नहीं लगाया गया है. जिससे भ्रमित होना पड़ रहा है. कई जगह तो लंबा जाम लग जाता है, जो कि घंटों तक जाम में फंसे रहने से काम करने जाने से भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि कई जगह तो सड़कें खुदी होने से एक्सीडेंट भी हो रहे हैं. जिससे लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं. लोगों ने कहा कि दिशा-निर्देश नहीं होने से इधर-उधर गलियों से निकलना पड़ रहा है. जिससे पेट्रोल भी ज्यादा खर्च हो रहा है. सरकार ने वैसे ही पेट्रोल के दाम सातवें आसमान पर पहुंचा रखे हैं और बेरोजगारी भी बढ़ रही है, जिससे काफी समस्या आ रही है.