कोटा.राज्य सरकार ने प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की फीस स्कूल नहीं खुलने तक स्थगित की है. इसके विरोध में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के विरोध में प्राइवेट स्कूल संचालक लामबंद हो गए हैं. कोटा में मंगलवार को प्राइवेट स्कूल संचालकों की गठित शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति ने पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए शिक्षा मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा है कि जब प्राइवेट स्कूलों में "नो स्कूल नो फीस" होना चाहिए, तो फिर शिक्षा मंत्री को अपने पद से त्याग कर दें. जब शिक्षा दोबारा शुरु होगी, तब वह शपथ लेकर दोबारा मंत्री बन जाए. इसके अलावा सरकारी स्कूल के जो टीचर हैं, उनको भी तनख्वाह नहीं दी जाए. साथ ही जो बाबू से लेकर प्रिंसिपल, सेक्रेटरी तक शिक्षा विभाग का महकमा है. वह कुछ भी काम नहीं कर रहा होगा. ऐसे में सभी को वहां से हटा दिया जाए.
वहीं समिति की राजस्थान की कोऑर्डिनेटर हेमलता शर्मा ने कहा कि शिक्षा मंत्री शिक्षकों का अपमान करते हैं. ऐसे में उन्हें सभी शिक्षकों से माफी मांगनी चाहिए. सरकारी स्कूलों के खिलाफ सिर्फ स्थगित करने का आदेश वापस लेना चाहिए. साथ ही अगर ऐसा नहीं हुआ, तो प्रदेश के 38 हजार स्कूल और उनमें पढ़ाने वाले 11 लाख शिक्षक जिन्हें सैलरी नहीं मिल पा रही है, वह लामबंद होकर आंदोलन करेंगे और सरकार को झुकने पर मजबूर कर देंगे.