राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा के 'अपना घर आश्रम' में विमंदित महिला-पुरुषों के बीच कैदियों ने दी प्रस्तुतियां - disturbed women and men

कोटा के एरोड्रम में स्थित 'अपना घर आश्रम' में जेल के कैदियों ने एक बैंड बनाकर वहां विमंदितों के बीच अपनी प्रस्तुति दी. कैदियों ने वहां पर गाने गाए जिसमें अपनों की ओर से ठुकराए हुए लावारिस हालात में पहुचे विमंदित महिला पुरुषों ने खूब मस्ती की और बैंड की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की.

Apna Ghar Ashram, kota news, disturbed women and men

By

Published : Aug 5, 2019, 2:08 AM IST

कोटा. शहर के एरोड्रम में स्थित 'अपना घर आश्रम' में आज एक अनूठा आयोजन देखने को मिला. जहां एक ओर लोगों ने अपनों को ठुकरा कर आश्रम में भेज दिया. वहीं लावारिस हालात में पहुंचे विमंदित महिला और पुरुषों के बीच जेल में सजा काट रहे कैदियों की ओर से बनाया गया बैंड पहुंचा जिसके कारण वहां मौजूद लोगों ने काफी मौज मस्ती की और उन्होनें कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की.

जेल के बैंड ने विमंदितों के बीच गाए तराने

बता दें कि गणेश वंदना के साथ शुरु किया गया कार्यक्रम काफी देर तक चलता रहा. इसी दौरान सुरों के तरानों में विमन्नदितो ने अपना दुख बिसरा कर संगीत की मधुर धुन पर जमकर नृत्य किया. कार्यक्रम में कोटा जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल और अपना घर के संरक्षण मनोज जैन सहित कई सामाजिक लोग उपस्थित रहे. वहीं मनोज जैन ने बताया कि यह संदेश बहुत दूर दूर तक जाना चाहिए जिससे कि इनका परिवार जो कि अभी इनसे दूर है वो मिल सके.

यह भी पढे़- भारतीय सेना ने पाक के BAT कमांडो को मार गिराया, कहा आकर शव ले जाओ

उन्होंने कहा कि कैदी भी हर तरह के अपराध छोड़ कर आमजन की तरह समाज मे सेवा दे यह भी समाज के लिए एक बड़ी मिसाल रहेगी. वहीं जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में कैदियों द्वारा एक बेंड तैयार करवाया है जिसमें सभी कैदी अपनी-अपनी प्रस्तुति देते है. इसके साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि राजस्थान में एक ऐसा बैंड है जो समाज के कार्यक्रम में जाता है.

उन्होंने बताया कि जो काली कोठरी की ऊंची दीवारे है उन सलाखों के पीछे से निकलकर कैदियों ने विमंदित बच्चो व बुजुर्गों के बीच मे आ कर प्रस्तुति दी है. उन्होंने कहा कि जेल में उठने के बाद की प्रार्थना भी संगीत के साथ ही की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details