कोटा."कोरोना" से बचाव हेतू मास्क की बढ़ती डिमांड के चलते अब बाजारों में मास्क की शॉर्टेज होने लगी है. जिसके चलते इसकी कालाबाजारी भी हो रही है. अब इस समस्या से लोगों को बचाने के लिए जेल में बंद कैदी भी सामने आ गए हैं. वे भी जेल में मास्क तैयार कर रहे हैं, जो लागत के दाम पर ही बाजार में उपलब्ध कराए जाने भी लगे हैं.
इन मास्क के लिए सामाजिक संस्थाएं कतार में हैं, जो लगातार कैदियों द्वारा बनाये गए मास्क खरीद कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहीं है. ऐसे में कैदियों द्वारा निर्मित इन मास्कों की डिमांड भी बढ़ने लगी है. दरसअल, कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अब हर कोई मास्क का उपयोग कर रहा है.
ऐसे में सेंट्रल जेल में बंद कैदियों की ओर से यार्न से तैयार धागे से कॉटन बेस्ड मास्क बनाये जा रहे है, जो संक्रमण को रोकने में कारगर हैमास्क के बढ़ते बाजार में अब कैदियों की ओर से बनाये जा रहे. इन मास्क की डिमांड भी बढ़ने लगी है. कैदी भी लगातार काम कर इन मास्क को बनाने में जुटे हुए है, ताकि जरूरतमंदों तक ज्यादा से ज्यादा मात्रा में ये पहुंच सके.