कोटा. प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया है. कोटा में मेडिकल कॉलेज समेत 6 सेंटर्स पर टीकाकरण शुरू हुआ. जहां मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने सबसे पहला टीका लगवाया. बता दें कि कोटा में 20 हजार 220 डोज पहुंचाई गई है.
कोटा में लगा पहला वैक्सीन नोडल अधिकारी ने कहा कि कोटा जिले में पहले दौर में 22 हजार हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है. पहले फेज में न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में टीकाकरण शुरू किया गया है. जिसमें 2600 हेल्थ वर्कर को टीके लगने है. इसकी शुरुआत मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को टीका लगाकर इसकी शुरुआत हो चुकी है.
डॉक्टर विजय सरदाना ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद आज वो पल आ गया, जब कोरोना का डर दिलों से खत्म होने जा रहा है. वैक्सीनेशन से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, जो भ्रांतियां हैं उन्हें लोग दूर करें.
पढ़ें-राजस्थान में वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए 167 सेंटर, SMS हॉस्पिटल से होगी टीके की शुरुआत
टीकाकरण की शुरुआत से पहले न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के बाद कोविड-19 वैक्सीनेशन का विधिवत शुभारंभ किया गया. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने पहला टीका लगाया. वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सीएस सुशील और डॉक्टर आरपी मीणा सहित मेडिकल स्टाफ ने टीका लगवाया.