कोटा. कोविड वार्डो का औचक निरीक्षण करने रविवार को मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना पहुंचे. उन्होंने एसएसबी ब्लॉक और आईसीयू का जायजा किया. इस दौरान वे आईसीयू में बिना पीपीई किट पहने मरीज के साथ परिजन दिखने पर भड़के गए. उन्हों कहा कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार यह गलत है. उन्होंने आईसीयू में परिजनों के अंदर आने पर रोकने के निर्देश दिए हैं.
कोटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने न्यू मेडिकल हॉस्पिटल और सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील और डॉक्टर आरपी मीणा साथ में मौजूद रहे. अस्पताल में निरीक्षण के दौरान प्राचार्य ने आईसीयू की व्यवस्था देखी. आईसीयू में प्राचार्य ने परिजनों को देखा, तो तुरंत आदेश दिया कि आईसीयू में कोई परिजन उपस्थित नहीं रहे. यदि कोई परिजन रोगी की गंभीर अवस्था के दौरान मौजूद रहता है, तो उसे गाइडलाइन द्वारा जारी पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा.