राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू, ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत: डॉ. विजय सरदाना - Kota latest news

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने माना कि कोविड-19 की दूसरी लहर कोटा में शुरू हो गई है. उनका कहना है कि रोगियों की संख्या बढ़ गई है. इनमें गंभीर मरीज भी बढ़े हैं. इसे एक तरीके से दूसरी लहर ही मानेंगे. इसलिए भी यह कहना उचित है कि लोगों को अब ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.

Kota latest news, Kota Hindi News
कोविड-19 की दूसरी लहर कोटा में शुरू

By

Published : Nov 20, 2020, 10:49 PM IST

कोटा.शहरमें बीते 7 से 8 दिनों से लगातार कोविड-19 के मरीज बढ़ रहे हैं. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में संचालित कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल में भी अब नए वार्ड से लगातार खोले जा रहे हैं. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने माना कि कोविड-19 की दूसरी लहर कोटा में शुरू हो गई है.

कोविड-19 की दूसरी लहर कोटा में शुरू

उनका कहना है कि रोगियों की संख्या बढ़ गई है. इनमें गंभीर मरीज भी बढ़े हैं। इसे एक तरीके से दूसरी लहर ही मानेंगे. इसलिए भी यह कहना उचित है कि लोगों को अब ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. इसीलिए सब में मैसेज जाना चाहिए कि पेशेंट कम होकर दोबारा बढ़ सकते हैं. दूसरी जगह भी इस तरह से ही मरीज बढ़ गए हैं.

डॉ. सरदाना ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में जहां 259 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 135 पॉजिटिव और 124 नेगेटिव है. वहीं 139 मरीज ऑक्सीजन पर है. साथ ही 6 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि 30 मरीज बाईपैप मशीन पर है. जिनमें लगातार संख्या भी बढ़ रही है.

पढ़ेंःनिजी अस्पताल जीवन रक्षा को सर्वोपरि रख सेवाभाव के साथ उपचार उपलब्ध कराएं: CM गहलोत

निजी अस्पतालों से मांगा सहयोग

प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना का कहना है कि निजी अस्पतालों से अब सहयोग मांगा जा रहा है. क्योंकि कोविड-19 की लड़ाई को सभी के साथ मिलकर ही लड़ा जा सकता है. सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के व्यवस्थापक से संवाद कर पूरा सहयोग मांगा है. क्योंकि प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज होगा तो उससे स्ट्रैंथ बढ़ जाएगी और आईसीयू बेड की संख्या भी बढ़ जाएगी.

नॉर्मल वार्ड को भी बदल रहे आईसीयू में

डॉ. सरदाना ने कहा कि हमारे पास 80 मॉनिटर आए हुए हैं. क्योंकि मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में स्थापित होने हैं. इससे पहले वेंटीलेटर पर्याप्त मात्रा में हमारे पास है. ऐसे में हम नॉर्मल वार्ड को भी आईसीयू में बदल रहे हैं. जिससे आईसीयू के बेड की संख्या बढ़ जाएगी. अभी 121 आईसीयू बेड अस्पताल में हैं, जिनमें 80 बेड और इससे बढ़ जाएंगे. साथ ही अलग से भी ऑक्सीजन बेड हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details