कोटा.शहरमें बीते 7 से 8 दिनों से लगातार कोविड-19 के मरीज बढ़ रहे हैं. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में संचालित कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल में भी अब नए वार्ड से लगातार खोले जा रहे हैं. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने माना कि कोविड-19 की दूसरी लहर कोटा में शुरू हो गई है.
उनका कहना है कि रोगियों की संख्या बढ़ गई है. इनमें गंभीर मरीज भी बढ़े हैं। इसे एक तरीके से दूसरी लहर ही मानेंगे. इसलिए भी यह कहना उचित है कि लोगों को अब ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. इसीलिए सब में मैसेज जाना चाहिए कि पेशेंट कम होकर दोबारा बढ़ सकते हैं. दूसरी जगह भी इस तरह से ही मरीज बढ़ गए हैं.
डॉ. सरदाना ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में जहां 259 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 135 पॉजिटिव और 124 नेगेटिव है. वहीं 139 मरीज ऑक्सीजन पर है. साथ ही 6 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि 30 मरीज बाईपैप मशीन पर है. जिनमें लगातार संख्या भी बढ़ रही है.
पढ़ेंःनिजी अस्पताल जीवन रक्षा को सर्वोपरि रख सेवाभाव के साथ उपचार उपलब्ध कराएं: CM गहलोत