कोटा. शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्थानों (IIT) के सभी सातों जोन प्रिपरेटरी कोर्स का आयोजन करेंगे. नॉर्थ-सेंट्रल जोन में प्रिपरेटरी कोर्स के आयोजन के लिए आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) का चयन किया गया है. नॉर्थ सेंट्रल जोन में दिल्ली, जम्मू व जोधपुर शामिल हैं. ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने आईआईटी संस्थानों के सभी सातों जोन के प्रिपरेटरी कोर्स प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए हैं.
इसके अनुसार पहले प्रिपरेटरी कोर्स कुछ चिन्हित जोन के आईआईटी संस्थान ही आयोजित करते थे. ऐसे में प्रिपरेटरी कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को असुविधा होती थी, लेकिन प्रत्येक जोन में प्रिपरेटरी कोर्स शुरू किए जाने का निर्णय विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक होगा.
पढ़ें:NEET UG 2021: MCC की एडवायजरी जारी, मेरिट ही रहेगा MBBS और BDS में एडमिशन का आधार
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रिपरेटरी कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को आईआईटी संस्थानों में 1 वर्ष तक शैक्षणिक ट्रेनिंग दी जाती है. जिसके बाद परीक्षा आयोजित की जाती है. परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को अगले शैक्षणिक वर्ष में आईआईटी संस्थानों के बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक, डुएल-डिग्री व अन्य कोर्सेज में प्रवेश किया जाता है. वर्ष 2021 में प्रिपरेटरी कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में शैक्षणिक ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसकी परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को वर्ष 2022 में संबंधित आईआईटी संस्थानों के बीटेक, इंटीग्रेटेड-एमटेक तथा डुएल-डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा.