कोटा. कोरोना संक्रमण से अब कोटा भी अछूता नहीं रहा. शहर में चार थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं, लोगों की जरूरत का सामान खत्म होने लगा है. ऐसे में जिला कलेक्टर ने कहा है लोगों की राशन सामग्री की मांग को देखते हुए होम डिलवरी की शुरुआत करने जा रहे हैं.
कलेक्टर ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि घर-घर जाकर सामानों का वितरण शुरू किया जाए. इसमे गेंहू पीसने की चक्कियां बंद होने पर उनको आटा दिया जाए. उन्होंने कहा कि इसको जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिससे लोगो की जरूरतें पूरी हो सके.
पढ़ें:लॉकडाउन 2.0 को लेकर सचिन पायलट का बयान, 'राज्यों की परिस्थितियों को देखते हुए मिले लॉकडाउन में छूट'
वहीं, कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में उपभोक्ता सामग्री वितरण के लिए लगाई गई ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने पर जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने दो कार्मिकों को निलंबित किया है. जिला कलेक्टर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दशलाना में नियुक्त शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण शर्मा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांता महल में नियुक्त शारीरिक शिक्षक चेतन प्रकाश अवस्थी को ड्यूटी पर नही उपस्थित नहीं होने पर निलंबित किया गया है.