कोटा.पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर हमला बोला. गुंजल ने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का कोटा में चौराहों और सड़कों का निरीक्षण करते हुए केवल एक ही भाव नजर आता है. वह यूआईटी में स्मार्ट सिटी का जो पैसा है, उसको पलीता लगाना और अपना कमीशन सुनिश्चित करना है. उन्होंने यूडीएच मंत्री पर आईएल फैक्ट्री और आवासीय परिसर की जमीन को बेचकर कमीशन सुनिश्चित करने का आरोप भी लगा दिया.
कोटा उत्तर से भाजपा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि मंत्री धारीवाल कहते हैं कि 24 घंटे पानी नहीं आया तो सस्पेंड कर दूंगा. बीते पौने 3 साल में 10 बार में कोटा आए हैं. जिसमें केवल चौराहों का ही निरीक्षण करते हुए उंगली घुमाकर अधिकारियों से कहा है कि छह महीने में काम होना चाहिए, नहीं तो सस्पेंड कर दूंगा.
प्रहलाद गुंजल का मंत्री धारीवाल पर जुबानी हमला साथ ही उन्होंने कहा कि जो पैसा है, उससे केवल 10 काम करवाए जा रहे हैं. जबकि शहर में अन्य कई विकास कार्य हो सकते थे. इसके अलावा गुंजल ने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल आईएल की जमीन को बेच दी. इसकी जगह फैक्ट्री लगाई जा सकती थी केवल यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को जमीनें बेच कर पैसा हजम करना और डकारना आता है.
यह भी पढ़ें.कांग्रेस की बागी रमा ने थामा भाजपा का दामन, भाजपा बोली- कांग्रेस को धीरे से लगा जोर का झटका
शांति धारीवाल ने हाल ही में कहा था कि मेरा सपना है कि एयरपोर्ट की जमीन पर मिनी सचिवालय बने. इस पर प्रहलाद गुंजल ने कहा कि इस जमीन को भी खुर्द-खुर्द करने का सपना देख रहे हैं. अब आप क्या सपना देख रहे हो, इससे जनता को कोई सरोकार नहीं है, चुनाव में जो सपने आपने दिखाए थे. झूठ बोलकर लोगों की आंखों में धूल झोंक कहा था कि 10 दिन में केईडीएल और स्मार्ट मीटर हटा दूंगा, इस सपने का क्या कर रहे हो. जनता इसका जवाब मांग रही है.
यह भी पढ़ें.जयपुर जिला प्रमुख के लिए रोचक हुआ मुकाबला, कांग्रेस से बागी होकर रमा देवी ने भाजपा से भरा नामांकन
गुंजल ने कहा कि शहर की सड़कें जर्जर हैं और जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं. अब तो शहर के चिकित्सक भी कहने लगे हैं कि इन खस्ताहाल सड़कों के चलते लोगों को सर्वाइकल पेन और अन्य बीमारियां होने लगी है. शहर में जिस तरह से गुंडागर्दी बढ़ गई है. नौजवान व्यापारी की हत्या मोबाइल, सोने की चेन और कुछ पैसों के लिए हो जाती है. बेखौफ हत्यारे उसे जिंदा जला देते हैं. एक अन्य नौजवान अपने प्लॉट पर कब्जा छुड़ाने की मांग को सरकार के मंत्रियों, आईजी और कलेक्टर से करता है. गुंडे उसे मार देते हैं.
उन्होंने कहा कि पुलिस और कानून व्यवस्था का दबदबा नहीं है. गुंडों का दबदबा बढ़ गया है. पिछली बार से लेकर इस बार तक के बाढ़ पीड़ितों को भी मुआवजे की मांग प्रहलाद गुंजल ने की है. इन्हीं सब मांगों को लेकर प्रहलाद गुंजल ने कहा कि 9 तारीख को विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. इसी दिन कोटा में भारतीय जनता पार्टी कोटा उत्तर एक प्रदर्शन करेगी.