कोटा. जिले के कॉलेजों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का परचम लहराया है. जानकी देवी बजाज कन्या वाणिज्य महाविद्यालय में भी एबीवीपी का पूरा पैनल विजयी होकर आया है. एबीवीपी की अध्यक्ष प्रत्याशी प्राची शर्मा विजयी रही है. उनके साथ उपाध्यक्ष आशी नायर, महासचिव प्रज्ञा फौजदार और सचिव पद पर आस्था गुप्ता ने जीत दर्ज की. प्राची देसाई ने बताया है कि वह कॉलेज के पास अपनी बिल्डिंग नहीं है. ऐसे में कॉलेज बिल्डिंग और उसके लिए जमीन के लिए संघर्ष करेंगे.
छात्र संघ चुनाव 2019: कोटा के JDB कॉमर्स महाविद्यालय से अध्यक्ष बनी प्राची शर्मा, कहा-कॉलेज की बिल्डिंग और जमीन के लिए करेंगे संघर्ष
कोटा के जानकी देवी बजाज कन्या वाणिज्य महाविद्यालय में भी एबीवीपी का परचम रहा. अध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्राची शर्मा विजयी रही है. साथ ही उपाध्यक्ष पद पर आशी नायर, महासचिव प्रज्ञा फौजदार और सचिव पद पर आस्था गुप्ता ने जीत दर्ज की.
student union election 2019, छात्र संघ चुनाव 2019 कोटा
ये भी पढे़ें: छात्र संघ चुनाव 2019: महारानी कॉलेज में रिकाउंटिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठी अध्यक्ष पद प्रत्याशी
महासचिव पद पर जीती प्रज्ञा फौजदार को 348 और उनके नजदीकी उम्मीदवार मुस्कान माहेश्वरी को 265 मत मिले हैं. इसी तरह से संयुक्त सचिव पद पर आस्था गुप्ता को 335 और सामने खड़ी कैंडिडेट शिवानी शर्मा को 186 मत मिले हैं.