कोटा.कोविड-19 के दौर में लोगों को घरों के बाहर निकलने पर पाबंदी थी. ऐसे में उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी पड़ा है. इसको लेकर कोटा से एक मैराथन आयोजित की जा रही है. जिसका पोस्टर विमोचन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली इस 'दौड़ेगा भारत कोरोनामुक्त भारत' मैराथन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें.
पूरी तरह से वर्चुअल तरीके से आयोजित होने वाली इस मैराथन की जानकारी देते हुए पार्षद रामबाबू सोनी ने बताया कि 24 से 31 जनवरी के बीच यह दौड़ आयोजित की जाएगी. इसमें देशभर में कहीं भी रहने वाला व्यक्ति शामिल हो सकता है, उसे अपने स्थान पर ही वर्चुअल तरीके से पार्टिसिपेट करना होगा वह दौड़ लगाएगा और उसे फेसबुक ट्विटर या फिर अन्य सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट करेगा.