कोटा.जेईई एडवांस्ड-2020 की संभावित उत्तर तालिकाएं आज देर रात जारी कर दी गई. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संभावित उत्तर तालिकाएं मंगलवार को 10 बजे जारी होनी थी. इसका इंतजार परीक्षार्थी और अभिभावक सुबह से ही कर रहे थे, लेकिन जेईई एडवांस्ड-2020 की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिनभर रिलीज्ड-सून की सूचना ही फ्लैश होती रही और देर रात को संभावित उत्तर तालिका जारी की गई. जेईई एडवांस्ड-2020 परीक्षार्थियों की रिकॉर्ड रिस्पांस शीट तय कार्यक्रमानुसार जारी कर दी गई थी.
देव शर्मा ने बताया कि हालांकि जेईई एडवांस्ड-2020 परीक्षार्थियों की रिकॉर्ड रिस्पांस शीट तय कार्यक्रमानुसार जारी कर दी गई थी. आंसर-की अपलोड होने के साथ ही स्टूडेंट्स अपने अंकों के आंकलन में जुट गए. जेईई एडवांस्ड-2020 में 30-सितंबर संभावित उत्तर तालिकाओं पर स्टूडेंट-फीडबैक देने की अंतिम तारीख निर्धारित थी, लेकिन संभावित उत्तर तालिकाओं को जारी करने में हुई देरी के कारण जेईई-एडवांस्ड में फीडबैक की अंतिम तारीख बदल 1-अक्टूबर कर दिया गया है. परीक्षार्थी अब 1 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक संभावित उत्तर तालिकाओं पर अपना फीडबैक कैंडिडेट पोर्टल से दर्ज कर सकते हैं.
देव शर्मा ने बताया कि कैंडिडेट फीडबैक पर एक्सपर्ट्स की राय लेने के बाद 5-अक्टूबर को फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी कर दी जाएंगी. वहीं परीक्षार्थियों के रिकॉर्ड रिस्पांस शीट 30 सितंबर शाम 5 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. विद्यार्थियों इससे पूर्व रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट से संबंधित आवश्यक कार्य पूर्ण कर लें.