कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में बुधवार को एक दुर्घटना में 22 वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्र की मौके पर ही मौत होने का मामला सामने आया है. यह एक्सीडेंट डीसीएम रोड से एरोड्रम को सीधा जोड़ने के लिए बनाए गए लिंक रोड पर हुआ है. जहां पर रोडवेज बस ने इस छात्र को कुचल दिया. इसके साथ एक अन्य बाइक सवार छात्र भी था, लेकिन उसको मामूली चोटें ही आई है.
जानकारी के अनुसार छात्र रॉयल टाउनशिप थेगड़ा का निवासी निखिल सिंह जादौन था, जो कि रोज की तरह घर से पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए चला गया था. जहां पर क्लास के बाद वह अपने साथी के साथ कॉलेज के बाहर निकला ही था कि वहां से गुजर रही रोडवेज बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. लापरवाही चलाते हुए ड्राइवर ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी, जिससे निखिल सड़क पर जाकर गिर गया और बाद में रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया.
उसके बाद उसके साथ का स्टूडेंट उसे लेकर झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसके शव को एमबीएस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया. जहां पर उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई है और शव परिजनों को सौंप दिया.