राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा के सांगोद में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न - Polling ended peacefully

नगर पालिका सांगोद में निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. यहां हुए वार्ड संख्या 1 से 25 वार्डो में सर्वाधिक मतदान वार्ड संख्या 11 में 89-29 प्रतिशत रहा. यहां कुल 5 सौ 98 मतदाताओं में से 5 सौ 34 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मतदान खत्म Polling ended peacefully in Sangod, सांगोद कोटा खबर, कोटा न्यूज, Polling ended peacefully

By

Published : Nov 16, 2019, 11:16 PM IST

सांगोद (कोटा). पिछले एक सप्ताह से चल रहा पालिका चुनावों का शोर शाम 5 बजे मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होने के साथ थम गया. शाम को मतदान संपन्न होने के बाद मत पेटियों को पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच गर्वनमेंट कॉलेज सांगोद भवन में बनाएं स्ट्रौंग रूम में लाया गया.

शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान सम्पन्न

इस मौके पर एसडीएम संजीव कुमार शर्मा, डीएसपी रामेश्वर परिहार, सीआई धनराज मीणा और पीठाधिकारी अधिकारी मौजूद रहे. सीआई धनराज मीणा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मतपेटियां आरएसी के कड़े प्रहरी में स्ट्रोंग रूम में रखवा दी गई है.19 नवम्बर को मतगणना के दिन इन्हे खोला जाएगा. इसके बाद मतगणना होगी.

पढे़ं- निकाय चुनाव 2019: कोटा के कैथून में 87 फीसदी वोटिंग, मतदाताओं ने कहा- मूलभूत सुविधाओं के लिए किया वोट

किस वार्ड में कितने पड़े वोट, देखे एक नजर में:-

वार्ड संख्या 1 में मतदान प्रतिशत 84.10 प्रतिशत, वार्ड संख्या 2 में 86.87 प्रतिशत, वार्ड संख्या 3 में 80.96 प्रतिशत, वार्ड संख्या 4 में 75.93 प्रतिशत, वार्ड संख्या 5 में 78.65, वार्ड संख्या 6 में 86 प्रतिशत, वार्ड संख्या 7 में 76.63 प्रतिशत, वार्ड संख्या 8 में 88.23 प्रतिशत, वार्ड संख्या 9 में 72.99 प्रतिशत और वार्ड संख्या 10 में 81.04 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी तरह वार्ड संख्या 11 में 89.29 प्रतिशत, वार्ड संख्या 12 में 84 प्रतिशत, वार्ड संख्या 13 में 83.39 प्रतिशत, वार्ड संख्या 14 में 75.50 प्रतिशत, वार्ड संख्या 15 में 81.52 प्रतिशत, वार्ड संख्या 16 में 84.26 प्रतिशत, वार्ड संख्या 17 में 75.31 प्रतिशत, वार्ड संख्या 18 में 80.35 प्रतिशत, वार्ड संख्या 19 में 58.97 प्रतिशत तो वहीं वार्ड संख्या 20 में 67.30 प्रतिशत रहा. वार्ड संख्या 21 में 78.57 प्रतिशत, वार्ड संख्या 22 में 81.62 प्रतिशत, वार्ड संख्या 23 में 86.64 प्रतिशत, वार्ड संख्या 24 में 78.13 प्रतिशत, वार्ड संख्या 25 में 72.99 प्रतिशत रहा. इसमें कुछ प्रतिशत कम ज्यादा भी हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details