कोटा. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते कोटा विश्वविद्यालय की प्रभावित हुई स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं यूनिवर्सिटी प्रशासन 21 सितंबर से करवाने जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा आयोजित करवाने का नीतिगत फैसला किया है.
फाइनल ईयर की परीक्षाएं 21 सितंबर से करवाने का नीतिगत फैसला कुलसचिव आरके उपाध्याय के मुताबिक परीक्षाएं ऑफलाइन होगी. यूजी- पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार की गाइडलाइन की पूरी पालना करते हुए किया जाएगा. उपाध्याय के मुताबिक कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षार्थियों को पेपर हल करने के लिए 3 घंटे के बजाय डेढ़ से 2 घंटे का पर्चा हल करने का समय दिया जाएगा. इन प्रश्न पत्र में प्रश्नों की संख्या भी उसी हिसाब से रखी जाएगी.
पढ़ें-कोटाः खदान में नहाते समय पैर फिसलने से 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत
इसके अलावा सेमेस्टर स्कीम पर आधारित पाठ्यक्रमों के फाइनल ईयर के स्टूडेंट की परीक्षा है, जिसे कोटा विश्वविद्यालय अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू करेगा. परीक्षा का टाइम टेबल कोटा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. परीक्षार्थी टाइम टेबल के अनुसार आवंटित किए गए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में शामिल हो. साथ ही परीक्षाओं के संबंध में अपडेट जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट की स्टूडेंट समय-समय पर विजिट करते रहे.
इधर, छात्र नेताओं द्वारा कोटा विश्वविद्यालय प्रशासन से ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करवाने की मांग की गई है. लेकिन कोटा विश्वविद्यालय के कुलसचिव आरके उपाध्याय ने कहा है कि ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने के लिए संसाधन का भाव है. इसीलिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा ऑफलाइन करवाने का नीतिगत फैसला किया है. प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए कुलसचिव ने कहा इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन अलग से योजना तैयार करवा रहा है.