कोटा.ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने और खुद को गलती से बचाने के लिए एक युवक ने पुलिस के सिपाही को मौत के मुंह में धकेल दिया. सिपाही की किस्मत अच्छी थी कि पास में अस्पताल था, जहां समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच गई. गंभीर चोट लगने से सिपाही के सिर पर छह टांके लगाए गए हैं. बाइक सवार युवक टक्कर मारने के तुरंत बाद वहां से फरार हो गया.
जवाहर नगर थाना सीआई रामकिशन ने बताया कि रविवार रात में तलवंडी शीला चौधरी रोड स्थित पुलिस चौकी के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल बद्रीलाल मीणा ने एक बाइक सवार युवक को ट्रैफिक नियमों की पालना न करने पर रुकने का इशारा किया. युवक ने हेलमेट नहीं पहना रखा था. बाइक सवार रुकने के बजाय तेज गति से बाइक चलाते हुए पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर भाग निकला.