राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: नाकेबंदी पर तैनात पुलिसकर्मी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर...

कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में तलवंडी शीला चौधरी रोड़ स्थित पुलिस चौकी के पास नाकेबंदी कर रखी थी. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने एक बाइक सवार को बिना हेलमेट पहने रोकने का प्रयास किया. इस पर युवक ने रुकने के बजाए बाइक को तेज गति से निकालते हुए कांस्टेबल को टक्कर मारकर निकल गया.

By

Published : Sep 21, 2020, 12:01 PM IST

कोटा की खबर राजस्थान की खबर पुलिसकर्मी को लगी टक्कर अज्ञात वाहन पुलिस की नाकेबंदी kota news rajasthan news Unknown vehicle  Blockade of police
पुलिसकर्मी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

कोटा.ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने और खुद को गलती से बचाने के लिए एक युवक ने पुलिस के सिपाही को मौत के मुंह में धकेल दिया. सिपाही की किस्मत अच्छी थी कि पास में अस्पताल था, जहां समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच गई. गंभीर चोट लगने से सिपाही के सिर पर छह टांके लगाए गए हैं. बाइक सवार युवक टक्कर मारने के तुरंत बाद वहां से फरार हो गया.

जवाहर नगर थाना सीआई रामकिशन ने बताया कि रविवार रात में तलवंडी शीला चौधरी रोड स्थित पुलिस चौकी के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल बद्रीलाल मीणा ने एक बाइक सवार युवक को ट्रैफिक नियमों की पालना न करने पर रुकने का इशारा किया. युवक ने हेलमेट नहीं पहना रखा था. बाइक सवार रुकने के बजाय तेज गति से बाइक चलाते हुए पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर भाग निकला.

यह भी पढ़ें:पाली में श्रमिकों से भरा मिनी ट्रक पलटा, 1 साल की मासूम बच्ची समेत 4 की मौत, 6 गंभीर घायल

सीआई ने बताया कि जिस जगह नाकेबंदी की जा रही थी, वहां थोड़ा अंधेरा होने से बाइक के नंबर नहीं देख पाए. फिलहाल, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए में युवक की पहचान की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details