कोटा.तीन दिवसीय प्रवास पर रहकर वार्षिक निरीक्षण पर आए एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बुधवार को कोटा शहर जिले के सीएलजी सदस्यों की बैठक ली. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, कि गैंगस्टर शिवराज सिंह द्वारा पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों पर लगाए गए गंभीर आरोपों की पुलिस जांच करेगी. जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोपों की पुलिस जांच करेगी अजमेर से कोटा कोर्ट में पेशी पर आकर गैंगस्टर शिवराज सिंह द्वारा कोटा शहर पुलिस के खिलाफ गैंगवार करवाने, क्रिकेट सट्टा चलाने और जमीनों की खरीद फरोख्त में पुलिस के शामिल होने और दो नामजद पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनकी पुलिस जांच करेगी. जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
पढ़ेंःexclusive : कोटा में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने आगे कहा, कि कोटा में पुलिस अच्छा काम कर रही है. जघन्य अपराधों के अपराधियों को कम से कम समय में दंड दिला रही है. मीडिया से बातचीत में एडीजी कोटा शहर को जीरो टॉलरेंस एक्सीडेंट जोन बनाने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ आईपीसी धारा में मामला दर्ज करने और कोचिंग स्टूडेंटस द्वारा सुसाइड के मामलों में कमी लाने की बात कही.
एडीजी ने यह भी कहा, कि पुलिस कोटा शहर के सभी थानों को सीसीटीवी से जोड़ेगी. वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी थानों में परिवादियों के साथ मित्रवत व्यवहार हो, इसके लिए कोटा सहित प्रदेश के सभी थानों में रिसेप्शन डेस्क शुरू करने की बात भी कही.