रामगंजमंडी (कोटा).रामगंजमंडी क्षेत्र के सहरावदा गांव में एक ठेकेदार के मकान के आसपास अज्ञात बदमाशों ने बारूद से भरी जिलेटिन की छड़ लगाकर मकान को उड़ाने का प्रयास किया था. हालांकि, समय रहते मकान में रहने वालों की निगाह बारूद वाले टोटे पर पड़ गई. ऐसे में ठेकेदार राजेन्द्र ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बारूद के टोटे को मकान से निकाल नष्ट किया. उस दौरान गांव में एक घर को बारूद से उड़ाने की अफवाह फैल गई.
जानकारी के मुताबिक, सहरावदा गांव निवासी राजेन्द्र ठेकेदार के मकान के 60 फीट दूर तक बारूद से भरी जिलेटिन के तार लगाए गए थे. ऐसे में पुलिस ने पहले जिलेटिन के तार को देखा कि कहा तक जा रहा है. पुलिस और ग्रामीण तार को खोजते हुए आगे गए तो एक प्लाट पर तार के मुंह मिले. बदमाशों ने बारूद की जिलेटिन को उड़ाने के लिए तार से संपर्क किया.
यह भी पढ़ें:डूंगरपुर : गुजरात तस्करी हो रही गीली लकड़ी से भरा ट्रक हाईवे पर जब्त, चालक गिरफ्तार
पुलिस ने सभी को मौके से हटाकर पहले बारूद जिलेटिन से जुड़े तार को काटा, उसके बाद बारूद जिलेटिन को नष्ट किया. यह बारूद जिलेटिन कोटा स्टोन खदान में ब्लास्टिंग करने के कार्य में उपयोग लिया जाता है. राजेन्द्र के मकान में बारूद लगाकर उड़ाने का प्रयास करने वाले अपराधियों तक पुलिस पहुंच चुकी है. वहीं पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी.