राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए पुलिस ने की सख्ती, नाकाबंदी कर बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई - पुलिस ने काटे चालान

कोटा में जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक रविवार को बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया हुआ है. ऐसे में रविवार को दूसरे लॉकडाउन में भी लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आए. जिसके बाद पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए बेवजह घूमने वालों के बाइक जब्त कर चालान काटे.

पुलिस ने बेवजह घूमने वालों पर की सख्ती, Police strict on needless visitors
पुलिस ने बेवजह घूमने वालों पर की सख्ती

By

Published : Aug 9, 2020, 9:20 PM IST

कोटा. शहर में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है. रोज सैकड़ों की तादाद में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया. जिसमें रविवार को दूसरा लॉकडाउन जारी रहा.

इस लॉकडाउन के चलते पुलिस ने शहर के सभी थाना इलाकों में कड़ी नाकेबंदी की. नाकेबंदी के दौरान बिना कारण घरों से निकलने वाले वाहन चालकों के चालान बनाए गए. वहीं बगैर मास्क, लाइसेंस और हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों के चालान काटने के साथ-साथ वाहन भी जब्त किए.

पुलिस ने बेवजह घूमने वालों पर की सख्ती

पढ़ेंःपायलट खेमे के विधायक वेद सोलंकी का बयान- पायलट जो निर्देश देंगे, हम पालन करने को तैयार

वहीं, लॉकडाउन के दौरान आला पुलिस अधिकारी भी जायजा लेते नजर आए. उन्होंने जगह-जगह चेकिंग पॉइंट का निरीक्षण किया. जब्त वाहनों को टोइंग वाहन से पुलिस कंट्रोल रूम लाया गया है. चेकिंग के दौरान दादाबाड़ी थाना अधिकारी ताराचंद ने बताया कि लॉकडाउन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ और वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पहले तो उनसे समझाइश किया जा रहा है, दूसरा चालन बनाया जा रहा है और उसके बाद भी यदि लोग नहीं मान रहे हैं, तो उनके वाहन जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details