कोटा. राज्य सरकार ने कोविड-19 से बचाव के लिए रात 8 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की थी. इसके पालना कोटा शहर पुलिस करवा रही है. लगातार कोटा पुलिस इस संबंध में कार्रवाई कर रही है. बीते 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक कोटा पुलिस ने 440 लोगों के खिलाफ रात्रि कर्फ्यू की पालना नहीं करने पर कार्रवाई की है. इनको धारा 107 और 151 के तहत पाबंद किया गया है.
इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 3008 लोगों का भी चालान कोटा शहर पुलिस ने बना दिया है. साथ ही मास्क का उपयोग नहीं करने वाले 448 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. उनसे जुर्माना वसूला गया है. इसी तरह से रात को वाहनों से घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी 7,652 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं, इस तरह के 172 लोगों के वाहनों को जब्त भी कर लिया गया है.
कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण से आम जनता को बचाने के लिए कोटा शहर में रात कर्फ्यू वो कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. ऐसा व्यक्ति जो बिना मास्क की घूमते हैं. वहीं, जो दुकानदार बिना मास्क लगाए ग्राहकों को सामान वितरित करते हैं. उनके खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कोटा शहर पुलिस कर रही है. दुकानों के बाहर सार्वजनिक दूरी बनाए रखने के लिए भी लगातार मॉनिटरिंग कर आगाह दुकानदारों को किया जाता है, ताकि वो सुरक्षा नियमों को दरकिनार नहीं करें और समाज के लिए खतरा नहीं हो.