राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 440 पर की कार्रवाई - rajasthan latest hindi news

कोटा में पुलिस ने 440 लोगों के खिलाफ रात कर्फ्यू की पालना नहीं करने पर कार्रवाई की है. इनको धारा 107 और 151 के तहत पाबंद किया गया है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 3,008 लोगों का भी चालान कोटा शहर पुलिस ने बना दिया है. साथ ही मास्क का उपयोग नहीं करने वाले 448 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें  rajasthan latest hindi news
नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Dec 6, 2020, 2:01 AM IST

कोटा. राज्य सरकार ने कोविड-19 से बचाव के लिए रात 8 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की थी. इसके पालना कोटा शहर पुलिस करवा रही है. लगातार कोटा पुलिस इस संबंध में कार्रवाई कर रही है. बीते 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक कोटा पुलिस ने 440 लोगों के खिलाफ रात्रि कर्फ्यू की पालना नहीं करने पर कार्रवाई की है. इनको धारा 107 और 151 के तहत पाबंद किया गया है.

इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 3008 लोगों का भी चालान कोटा शहर पुलिस ने बना दिया है. साथ ही मास्क का उपयोग नहीं करने वाले 448 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. उनसे जुर्माना वसूला गया है. इसी तरह से रात को वाहनों से घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी 7,652 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं, इस तरह के 172 लोगों के वाहनों को जब्त भी कर लिया गया है.

कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण से आम जनता को बचाने के लिए कोटा शहर में रात कर्फ्यू वो कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. ऐसा व्यक्ति जो बिना मास्क की घूमते हैं. वहीं, जो दुकानदार बिना मास्क लगाए ग्राहकों को सामान वितरित करते हैं. उनके खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कोटा शहर पुलिस कर रही है. दुकानों के बाहर सार्वजनिक दूरी बनाए रखने के लिए भी लगातार मॉनिटरिंग कर आगाह दुकानदारों को किया जाता है, ताकि वो सुरक्षा नियमों को दरकिनार नहीं करें और समाज के लिए खतरा नहीं हो.

पढ़ें-कोटा: कोविड मरीजों के लिए आफत बना डे केयर सेंटर, आए दिन सर्वर डाउन रहने से हो रही परेशानी

मैरिज गार्डन पर चला रहे सघन तलाशी अभियान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर प्रवीण जैन का कहना है कि वैवाहिक समारोह शहर में चल रहे हैं. लगातार यहां सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होने की भी सूचना मिलती है. ऐसे में रात लॉकडाउन के दौरान सामुदायिक भवनों, मैरिज गार्डन और होटलों में हो रहे विवाह समारोह के लिए भी सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहां पर कोविड-19 की कोविड गाइडलाइन की पूरी पालना हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है. साथ ही समारोह में 100 से ज्यादा लोग मिलने पर मैरिज गार्डन संचालक पर कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details