राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: पुलिस ने लॉकडाउन में कार्रवाई करते हुए जब्त किए 460 वाहन, 98 गिरफ्तार - corona virus news

लॉकडाउन में कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी पुलिस, होमगार्ड और आरएसी की कंपनियां संभाल रही है. इनमें करीब 3000 जवान तैनात हैं, जो कि पूरी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं. कोटा पुलिस ने 22 मार्च से अब तक 151 सीआरपीसी में 98 लोगों को पाबंद किया है.

कोटा पुलिस होमगार्ड,  कोटा में लॉकडाउन,  lock down in kota,  कोटा में वाहन जब्त, kota news,  rajasthan news,  corona virus news
जब्त किए 460 वाहन

By

Published : Apr 4, 2020, 3:00 PM IST

कोटा. कोरोना वायरस के खतरे को लेकर लॉकडाउन के 10 दिन हो गए हैं. शहर में कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी पुलिस होमगार्ड और आरएसी की कंपनियां संभाल रही है. इनमें करीब 3000 जवान तैनात हैं, जो कि पूरी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं.

कोटा पुलिस ने 22 मार्च से अब तक 151 सीआरपीसी में 98 लोगों को पाबंद किया है. साथ ही धारा 188 में भी कार्रवाई की गई है. इसके अलावा अनावश्यक रूप से घूमते पाए गए 460 वाहनों को भी कोटा शहर पुलिस ने जब्त किया. इसके अलावा 625 वाहन चालकों के खिलाफ चालान बनाए गए हैं.

कोटा: पुलिस ने लॉकडाउन में जब्त किए 460 वाहन, 98 गिरफ्तार

पढ़ेंःलॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 2248 गिरफ्तार, 40299 वाहन सीज

साथ ही पुलिस ने कालाबाजारी करते हुए करीब 15 से ज्यादा मुकदमे रसद विभाग की रिपोर्ट पर दर्ज किए गए हैं. कोटा की बात की जाए तो करीब 2100 पुलिसकर्मी, 800 होमगार्ड जवान, दो आरएसी की कंपनियां और 93 मोबाइल वाहन तैनात किए गए हैं. वहीं यह सभी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा रहे हैं.

बाहरी नाकों पर शिक्षक और चिकित्सक तैनात

इसके अलावा शहर में प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रमुख स्थानों का चयन करते हुए 40 जगह पर बैरिकेडिंग करवाई गई है. जहां पर लगातार 24 घंटे जाप्ता तैनात रहता है और वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाता है. शहर में प्रवेश करने वाले 8 जगहों पर भारी नाकेबंदी है. जहां पर मेडिकल टीम और शिक्षकों को तैनात किया गया है, जो आने वाले जाने का रिकॉर्ड रख रहे हैं. वहीं मेडिकल टीम उनकी स्क्रीनिंग भी कर रही है.

पढ़ेंःPM मोदी से गहलोत के मंत्री की मांग, मजदूर और बेरोजगार के खाते में जमा हो 5 हजार रुपए

भीमगंजमंडी थाना इलाके ने पूरी सड़कों को किया सील

कोटा के स्टेशन इलाके में भीमगंज मंडी थाना पुलिस ने इलाके में आने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया है. अब व्यक्ति केवल एक ही सड़क से आ जा सकते हैं. ऐसे में वहां पर जाप्ता तैनात कर दिया गया है. भारी संख्या में पुलिस कार्मिक होने के चलते सभी गाड़ियों को चेक भी किया जा रहा है. इसके चलते पूरे एरिया में एक के दो के लोग ही सड़कों पर नजर आने लगे हैं. हाट रोड, स्टेशन, मॉडल टाउन, डडवाड़ा, माचिस फैक्ट्री और माला रोड के करीब 13 भीतरी मार्गों को पूरी तरह से बंद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details