कोटा.शहर के आरकेपुरम थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में एक मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं नाबालिग को बूंदी जिले के हिंडोली इलाके के बड़ा नयागांव से दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जिसे सीडब्ल्यूसी मेंबर अरुण भार्गव ने नांता स्थित सावित्रीबाई फुले बालिका गृह के क्वॉरेंटाइन सेंटर में अस्थाई शेल्टर दिया गया है. इसके बाद कोविड सम्बंधी जांचें करवाई जाएगी और वह नेगेटिव आने पर उसे बालिका गृह में शेल्टर दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय बालिका की विवाह में एक मोनू नाम के युवक से जान पहचान हो गई थी, जिसके बाद युवक से उसने दोस्ती कर ली और फोन पर बातचीत भी उन दोनों के बीच होने लगी. इसी मामले में युवक बालिका को 23 मई की देर रात 12 बजे के आसपास ही लेकर फरार हो गया. युवक मूलतः बूंदी जिले के हिंडोली इलाके के बड़ा नया गांव निवासी है. परिजनों ने इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट आरकेपुरम थाने में दर्ज करवाई.