राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः 40 डिग्री तापमान में भी कोरोना संक्रमण को हराने के लिए खड़े पुलिस के जवान - rajasthan news

कोटा शहर का तापमान अब बढ़ने लगा है. ऐसे में दिन का तापमान 40 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं दोपहर की चिलचिलाती धूप शरीर में चुभने लगी है. इस पर भी कोरोना वायरस की जंग में नाकाबंदी में मुस्तैदी से पुलिस के जवान ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग अब भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है.

मुस्तेदी से पुलिस के जवान खड़े, police doing their duty
कोरोना संक्रमण को हराने के लिए खड़े हैं पुलिस के जवान

By

Published : Apr 10, 2020, 6:38 PM IST

कोटा. कोरोना वायरस का कहर प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में कोटा में भी 17 पॉजिटिव मामले सामने आए है. इस महामारी को लेकर सीमाएं सीज कर दी गई है. वहीं दिन-प्रतिदिन शहर में गर्मी का सितम भी बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को दिन का पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया.

ऐसे में कोरोना की जंग में नाकाबंदी में पुलिस के जवान इस चिलचिलाती धूप में भी मुस्तैदी से अपना फर्ज निभा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग अब भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है.

कोरोना संक्रमण को हराने के लिए खड़े हैं पुलिस के जवान

पढ़ेंःकोरोना से जंग में डटा कांस्टेबल मिला Corona Positive, प्रदेश में पुलिसकर्मी के संक्रमित पाए जाने का पहला मामला

ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि कोरोना को हराना ही हमारा उद्देश्य है. इस गर्मी में भी हमारे पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपना फर्ज निभा रहे हैं. जिससे लोग सुरक्षित और स्वस्थ रह सके.

कोरोना संक्रमण को हराने के लिए खड़े हैं पुलिस के जवान

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि घरो में रहे और दूसरों को भी घरो में रहने की सलाह दे. बिना वजह घरों से बाहर निकलकर लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी है.

कोटाः 40 डिग्री तापमान में भी कोरोना संक्रमण को हराने के लिए खड़े पुलिस के जवान

पढ़ेंःजोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार अभी तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी. ऐसे में शहर का दिन का तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है. वहीं रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगे हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details