राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: लॉकडाउन की पालना करने के लिए पुलिस ने सड़क पर पेंटिंग बनाकर दिया Stay Home, Stay Safe का संदेश - rajasthan news

कोटा शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस लोगों को घरो में रखने के लिए अलग-अलग जतन कर रही है. वहीं विज्ञान नगर थाना पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन की पालना करने हेतु सड़क पर महाकाली बाड़ी के तत्वाधान में सड़क पर पेंटिंग बनाकर स्टे होम का संदेश दिया.

लॉक डाउन की पालना, maintain lock-down in Kota
पुलिस ने सड़क पर बनाया पेंटिंग

By

Published : Apr 10, 2020, 7:56 PM IST

कोटा. कोविड-19 के चलते विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में लोगों को लॉकडाउन की पालना करने के लिए विज्ञान नगर थाना पुलिस और महाकाली बाड़ी समिति के संयुक्त तत्वाधान में सड़कों पर पेंटिंग बनाई गई है.

पुलिस ने सड़क पर बनाई पेंटिंग

इस पेंटिंग के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन के नियमों की पालना करने के लिए सूचना संदेश भी बनाया गया है. जिसमें स्थानीय युवकों ने सुंदर चित्रकारी कर संदेश दिया.

Stay Home, Stay Safe का संदेश

विज्ञान नगर थाना अधिकारी अमर सिंह राठौड़ ने कहा कि लोगों को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के तहत घरों में रहने के लिए इस तरह की पहल की गई है. जो भी लोग अकारण अपने घरों से बाहर निकलेगा, उसे संदेश पढ़ाया जाएगा और उन्हें तुरंत घर की ओर समझाइश कर रवाना कर दिया जाएगा.

पुलिस ने सड़क पर बनाई पेंटिंग

पढ़ेंःजोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव

बता दें कि कोरोना वायरस से चल रहे लॉकडाउन में लोग उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस उनको घरों में रहने के लिए अलग-अलग प्रयास कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details