कोटा. शहर में पुलिस बल में फेरबदल किया गया है. शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने आदेश जारी करते हुए कोटा शहर के थानों के पुलिस अधिकारियों की जाजम को बदल दिया है. इनमें कोटा रेंज से बाहर से पद स्थापित होकर आए पुलिस निरीक्षकों को भी जिम्मेदारी दी गई है. शहर के 17 थानों में से 10 की कमान बदल गई है.
पुलिस निरीक्षक का बदला जाजम जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले शहर के कुछ पुलिस निरीक्षक के तबादले दूसरी रेंज में हुए थे. साथ ही दूसरी रेंज से भी पुलिस निरीक्षक कोटा में स्थानांतरित होकर आए थे. जिनको कोटा रेंज डीआईजी रविदत्त गौड़ ने जिले आवंटित किए थे. इसके बाद कोटा शहर एसपी ने थाना अधिकारियों को पद स्थापित किया है.
पढ़ेंःHC ने विधानसभा स्पीकर और सचिव सहित बागी विधायकों को भेजा नोटिस
साथ ही कुछ थाना अधिकारियों को हटाया भी है. जिसमें अलावा मकबरा थानाधिकारी मोहम्मद मुबीन खान और कोतवाली थानाधिकारी दयाराम मीणा को लाइन में भेज दिया है. वहीं नयापुरा थाना अधिकारी मुनींद्र सिंह को रेलवे कॉलोनी थाने में पद स्थापित किया गया है.
इसी तरह से महावीर नगर थानाधिकारी पवन कुमार मीणा को कोतवाली थाने में भेज दिया है. रेलवे कॉलोनी थाने में एसीबी कोर्ट ने जांच के निर्देश के बाद लाइन हाजिर किए हंसराज मीणा को अभय कमांड सेंटर में लगा दिया है. वहीं दूसरी रेंज से कोटा में स्थानांतरित होकर आए रणजीत सिंह को मकबरा थाने की कमान सौंपी गई है.
पढ़ेंः14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र, मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल ने दी स्वीकृति
इसी तरह से भवानी सिंह को नयापुरा व राजेंद्र सिंह को महावीर नगर की जिम्मेदारी दी गई है. हाल ही में पदोन्नत हुई कलावती चौधरी को महिला अपराधों की विशेष शाखा के अनुसंधान की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही रामसेवक सोनी को भी एआईएस की कमान सौंपी गई है.