राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

FSO टीम ने मिल्क केक कंपनी का किया भंडाफोड़...2000 किलो नकली मिल्क केक किए जब्त - FSO raided in kota

कोटा के महावीर नगर थाना पुलिस ने साइबर टीम की सूचना पर रंगबाड़ी इलाके में एक नकली मिल्क केक बनाने के कारखाने को पकड़ा है. जहां से एफएसओ टीम ने 2000 किलो नकली मिल्क केक जब्त करके नष्ट करवाया है. मौके पर घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिकरण भी किया जा रहा था.

FSO raided in kota, caught duplicate milk cake, केक कंपनी का भंडाफोड़, 2000 किलो नकली केक जब्त

By

Published : Aug 12, 2019, 7:02 PM IST

कोटा. शहर के महावीर नगर थाना पुलिस ने रंगबाड़ी इलाके में एक नकली मिल्क केक बनाने वाले कारखाने पर छापा मारा है. पुलिस की साइबर टीम की सूचना पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां से खाद सुरक्षा विभाग की टीम को मिलावटखोरी कर बनाया 2000 किलो नकली मिल्क केक मिला है. जिसे त्योहार के सीजन में बाजार में खपाने की तैयारी थी. खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने नकली मिलकर को नष्ट करवा दिया है. वहीं इस नकली मिल्क केक के नमूने भी टेस्ट के लिए गए है.

2000 किलो नकली मिल्क केक जब्त

पढ़ें-कोटा : अवैध संबंध के शक में पत्नी ने की पति की हत्या...पत्नी, साली और प्रेमी गिरफ्तार

महावीर नगर थाना अधिकारी महेश सिंह ने बताया कि उन्हें साइबर टीम से सूचना मिली थी, कि रंगबाड़ी एरिया में एक नकली मिल्क केक बनाने का कारखाना संचालित हो रहा है. जिसकी सूचना पर पुलिस रंगबाड़ी एरिया में इस कारखाने पर पहुंची. जहां पर मिल्क केक बनाया जा रहा था. शक होने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई. जिस पर फूड सेफ्टी ऑफिसर की टीम मौके पर पहुंची. जिन्होंने आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पढ़ें-तीन तलाक कानून के विरोध में कोटा में मुस्लिम समाज ने निकाला मौन जुलूस, शहर काजी बोले - ये जज्बात का इजहार

मौके पर एसएसओ अरुण सक्सेना, चंद्रवीर सिंह जादौन और गोविंद गुर्जर की टीम पहुंची. टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से 2000 किलो नकली मिल्क केक बरामद किया गया है. जिसे वनस्पति घी, तेल, घटिया मिल्क पाउडर, सूजी और केमिकल से बनाया गया था. जिसे तुरंत ही इसे बाजार में सप्लाई कर खपाने की तैयारी की जा रही थी.

पढ़ें-विधायक मदन दिलावर ने कोटा नगर निगम की बोर्ड बैठक में पढ़ाया शिष्टाचार का पाठ

खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने मिल्क केक के नमूने ले लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं पूरे मिल्ककेक को जप्त कर लिया और नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर ले जाकर नष्ट करवा दिया है.

पढ़ें-ईद के मौके पर लोगों ने नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआएं, दिखा भाईचारा

मौके पर बरामद हुए घरेलू सिलेंडर-
मौके पर घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग हो रहा था. पुलिस ने जिसकी सुचना रसद विभाग को दी. रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी संध्या सिन्हा मौके पर पहुंची. उन्होंने भी घरेलू सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग होने पर कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details