कोटा.कोरोना संक्रमण से अब कोटा भी अछूता नहीं है. ऐसे में शहर के चार थानों की सीमाओं को जीरो मोबिलिटी घोषित किया गया है. परकोटा क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगा हुआ है. यहां जीरो मोबिलिटी क्षेत्र बनाए रखने के लिए पुलिस सख्ती बरत रही है. पुलिस लगातार यहां गश्त कर रही है. मंगलवार देर रात यहां पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला.
कोटा के परकोटे में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च कैथूनी पोल थाना पुलिस के साथ ही सिग्मा, बीटा और अभया गश्ती दल ने पूरे परकोटे के अंदर वाले क्षेत्र की जीरो मोबिलिटी क्षेत्र बताते हुए फ्लैग मार्च निकाला.
पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन में दोहरी मार झेल रहा किसान, ना दूध बिक रहा और ना चारा...
बता दें कि परकोटे के अंदर वाले क्षेत्र में अत्यधिक संक्रमण की संभावना होने चलते नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और शान्ति बनाए रखने की दृष्टि से मकबरा थाने को केंद्र बिंदु मानते हुए पूरे क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी मानते हुए घोषित किया गया है. इसके तहत 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की गई है.
पढ़ें:प्रदेश में सुबह-सुबह 5 नए Corona Positive केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 348
आपको बता दें कि कोटा में अब तक 10 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. वहीं प्रदेशभर से कोरोना का आंकड़ा 348 पर पहुंच गया हैं. अगर मौत की बात करे तो 6 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी हैं. जिनमें से एक मौत कोटा में भी हुई है.