कोटा.जिले के ग्रामीण इलाके की कैथून थाने से एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी घर से लापता हो गई. इस संबंध में परिजनों ने एक युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में किशोरी को भगाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया. जिसके बाद जब पुलिस ने उसे तलाश किया. तब वह एक युवक के साथ फरार हुई थी. बालिका को पुलिस ने हरियाणा से दस्तयाब किया है. हालांकि बालिका ने कहा कि परिजन उसका बिना मर्जी से बाल विवाह करना चाह रहे थे, इसी के चलते वह युवक के साथ चली गई थी.
मामले के अनुसार कैथून थाना इलाके की 17 वर्षीय बालिका 2 अप्रैल को घर से बिना बताए चली गई. इस संबंध में पुलिस में मुकदमा भी दर्ज हुआ. इसके बाद बालिका की पड़ताल में पुलिस जुट गई. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने 14 दिनों बाद किशोरी को हरियाणा से दस्तयाब कर लिया. बालिका हरियाणा में एक युवक के साथ मिली, जो कि उसके पड़ोस में ही रहता था. पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बाल कल्याण समिति के सदस्य मधुबाला शर्मा के सामने पेश किया. मधुबाला शर्मा ने बताया कि नाबालिग ने बयान दिए हैं कि उसके परिजन जबरन शादी करना चाहते थे, इसी वजह से वह भाग गई थी.