कोटा.शहर के जवाहर नगर थाना इलाके के तलवंडी में 25 सितंबर को सीआईडी के कांस्टेबल प्रमोद शर्मा पर फायरिंग के मामले में पुलिस को सफलता हाथ में लगी है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि पैसों के विवाद को लेकर ही यह हमला किया गया था, जिसमें सीआईडी के कांस्टेबल प्रमोद शर्मा के साथ खड़े हुए हैं. वहीं सुभाष बागड़ी पर ही गोली चलाई गई थी.
सीआईडी कांस्टेबल पर फायरिंग मामला कोटा शहर एसपी गौरव यादव का कहना है कि सीआईडी कांस्टेबल प्रमोद शर्मा पर गोली चलाने वाले मामले में वांछित सुमित गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी सुरेंद्र मीणा है. मुख्य आरोपी सुरेन्द्र मीणा की तलाश जारी है. एसपी गौरव यादव ने बताया कि इस मामले में 100 से अधिक आपराधिक प्रवृति के लोगों से भी पूछताछ की गई.
पढ़ें-धौलपुरः पुजारी हत्याकांड मामले के गवाह को जान से मारने का प्रयास, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार
साथ ही घटनास्थल से 5 किलोमीटर के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है. जिसमें सामने आया कि वारदात के पीछे सुरेंद्र मीणा नाम के व्यक्ति ने वारदात की है. साथ ही वह घटना के बाद से फरार हो गया. वहीं वारदात में शामिल सुमित गुर्जर के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. वारदात के पीछे सुरेन्द्र मीणा और सुभाष बागड़ी के बीच रुपयों के लेनदेन का मामला सामने आया है.
पुलिस का ये भी कहना है कि बदमाश सुभाष बागड़ी को मारने के लिए आए थे. जिसमें एक मिस फायर भी आरोपियों ने कर दिया. वहीं दूसरे फायर की गोली बागड़ी की जगह प्रमोद शर्मा के लग गई थी. इस मामले में लगातार गिरफ्तार बदमाश सुमित गुर्जर से पुछताछ की जा रही है. वहीं जो फरार आरोपी सुरेंद्र मीणा के खिलाफ भी कई मुकदमे एनडीपीएस और मारपीट जैसे मामलों में दर्ज हैं.