राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: अवैध शराब पर पुलिस की तीसरी बड़ी कार्रवाई, 1400 लीटर शराब और उपकरण किया नष्ट

लॉकडाउन के बाद से आए दिन अवैध शराब की बिक्री के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस भी इसे सेकर सतर्क है. शुक्रवार को पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री से जुड़ी तीसरी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें भारी में अवैध शराब और उसे बनाने के उपकरण बरामद किए. जिसे मौके पर ही जलाकर नष्ट भी कर दिया.

कोटा की कबर, illegal liquor
अवैध सराब नष्ट करती पुलिस टीम

By

Published : Apr 24, 2020, 8:14 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). लॉकडाउन के बीच अवैध शराब की बिक्री लगातार जारी है. इसी कड़ी में उपखण्ड के चेचट थाना क्षेत्र में भी अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने की सामग्री नष्ट किया. क्षेत्र में अवैध शराब पर पुलिस की ये तीसरी कार्रवाई है.

कोटा में पुलिस ने 1400 लीटर शराब और उपकरण किया नष्ठ

बता दें कि रामगंजमंडी पुलिस उपाधीक्षक मनजीत सिंह के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मामले में थाना अधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया कि सूचना पर सुबह चेचट थाने के रिची गांव के जंगल पहुंचे. जहां नाले और आसपास के एरिया में तलाशी अभियान चलाया गया.

इसी दौरान जंगल में नदी के पास अवैध शराब बनाने की बड़ी मात्रा में घटिया उपकरण सामग्री मिली. साथ ही नाले में चार अलग-अलग जगह शराब बनाने के लिए बड़े-बड़े प्लास्टिक ड्रम और भट्टियां जमीन के अंदर गड़ी मिलीं.

पढ़ें:कोटाः पुलिस के स्वागत में लोगों ने नहीं दिखाई सोशल डिस्टेंसिंग की समझदारी...वीडियो वायरल

इसके अलावा नाले के बाहर और झाड़ियों में तीन अलग-अलग स्थानों पर भी शराब बनाने के लिए बबूल की छाल गुड़ सड़ा हुआ मिला. इस प्रकार से कुल करीब 1400 लीटर की कच्ची शराब बनाने की सामग्री और उपकरण मिले. जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही जलाकर नष्ट कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details