कोटा.एक पुलिस कांस्टेबल को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कॉन्स्टेबल पर महिला कॉन्स्टेबल ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस मामले में सांगोद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल लेखराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला कॉन्स्टेबल का आरोपी से प्रेम प्रसंग था. आरोपी कांस्टेबल महिला से शादी करने की बात करता था. आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. साथ ही फरियादी महिला भी तलाकशुदा है. इस मामले में आरोपी कांस्टेबल लेखराज के गिरफ्तार होने के बाद कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने उसे निलंबित भी कर दिया है.
पढ़ें:जयपुर : होटल के कमरे में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा....पुलिस ने करोड़ों के सट्टे का हिसाब किताब पकड़ा, 3 गिरफ्तार
महिला कॉन्स्टेबल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी लेखराज मीणा उसके घर के नजदीक ही रहता है और उसकी पत्नी के गांव जाने के बाद वह मेरे घर पर आ गया. जबरन मेरे साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद शादी का झांसा दिया और लगातार मेरे साथ दुष्कर्म करता है. पीड़िता के अनुसार इस देवउठनी ग्यारस को भी उसने शादी करने की बात कही थी, लेकिन शादी नहीं की. इसके बाद दोनों के परिजनों को बुलाने के बात कहीं. जिसके बाद उसने स्टांप पेपर पर साथ रहने का इकरारनामा किया था. इससे भी वह मुकर गया और लगातार गाली गलोज भी करता रहा.
पीड़िता ने 26 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़िता के 164 के बयान भी लिए गए हैं. उसके बाद ही कॉन्स्टेबल लेखराज को गिरफ्तार कर लिया गया.