कोटा.शहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट के सट्टे के काले खेल का पर्दाफाश किया है. साथ ही 6 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है.
बता दें, कि पुलिस ने यह कार्रवाई थेगड़ा स्थित रॉयल सनसिटी कॉलोनी के एक फ्लैट में की है. जहां पर बीते कई दिनों से इस तरह की संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही थी. मौके से पुलिस को सैकड़ों मोबाइल बरामद किया है. साथ ही कॉल रिकॉर्डिंग करने का एक सेटअप मिला है. जिसको भी पुलिस ने जप्त कर लिया है. साथ ही कुछ वाहनों को भी यहां से पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया है और फ्लैट को सीज कर दिया है. इस कार्रवाई को उद्योग नगर थाना पुलिस और बोरखेड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है. मौके पर उद्योग नगर थाना अधिकारी मुनीन्द्र सिंह और बोरखेड़ा थाना अधिकारी विनोद कुमार सहित दोनों थानों का जाब्ता मौजूद था.
पढ़ेंःकोरल ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज, करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप