कोटा.ग्रामीण पुलिस ने मारपीट के वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक युवक के साथ जंगल में मारपीट किए थे और बाद में उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. पुलिस का कहना है कि युवक उन आरोपियों के पास क्या लेने गया था, जो भी जांच पड़ताल का विषय है, पड़ताल की गई है. यह अवैध हथियार के लेन-देन से संबंधित मामला हो सकता है. ऐसे में इस मामले में विस्तृत जांच पड़ताल की जाएगी.
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया, एक वायरल वीडियो उनके पास आया था, जिसमें एक युवक से अमानवीय तरीके से मारपीट की जा रही थी. उसके बाद युवक अपनी बाइक लेकर निकल गया. यह वीडियो मेरे पास आने पर मैंने जिला विशेष टीम को निर्देशित किया कि इस मामले में कार्रवाई की जाए. उसके बाद तकनीकी मदद लेते हुए वीडियो में मारपीट कर रहे आरोपियों में शामिल कालू लाल गुर्जर को चेचट थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. इसके अलावा मंडाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी हेमंत कुमार पारेता को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास भी एक अवैध हथियार मिला है. हेमन्त चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा इलाके के धावदकला निवासी है. वायरल वीडियो को बनाने वाले आरोपी रोहित जाट की भी पुलिस तलाश में जुटी हुई है अभी वह फरार चल रहा है.
यह भी पढ़ें:टोंक: निवाई में 23 साल की युवती ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी