राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: फायरिंग कर मोटरसाइकिल लूट के 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, एक बालक भी निरुद्ध

कोटा पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है.

कोटा फायरिंग मामला, कोटा लेटेस्ट न्यूज, kota latest news, kota news, kota firing news, 2 accused of robbing kota
कोटा फायरिंग मामला, कोटा लेटेस्ट न्यूज, kota latest news, kota news, kota firing news, 2 accused of robbing kota

By

Published : Dec 6, 2019, 11:55 PM IST

कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना पुलिस ने फायरिंग और मोटरसाइकिल लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिक किशोर को भी इस मामले में निरुद्ध किया है. जिसे किशोर न्यायालय में पेश कर बाल संरक्षण गृह भिजवा दिया है.

फायरिंग कर मोटरसाइकिल लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गए दो आरोपी आदतन अपराधी है और शहर में कई वारदातों में शामिल भी रहे हैं. पुलिस का कहना है कि 1 दिसंबर को इंदिरा कॉलोनी में अमन कुमार पर 3 लड़कों ने हमला किया था. जिसमें एक ने चाकू से तथा दूसरे ने उसके ऊपर बंदूक से फायर किया था. वहीं उसकी मोटरसाइकिल को लूट हमलवार फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी, वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की थी. पुलिस टीम ने इस मामले में सर्वोदय स्कूल के पीछे रहने वाले अरशान उर्फ कारतूस और राजीव गांधी आवास योजना नांता निवासी अमन उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है. दोनों को वापस बापर्दा रखा गया है.

यह भी पढे़ं- कोटा: बंद खदानों को चालू कराने के लिये प्रदर्शन, सभी एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

वहीं इसी मामले में विधि से संघर्षरत एक बालक को भी निरुद्ध किया गया है. मामले में सामने आया है कि घटना के बाद आरोपी कोटा से फरार हो गए थे. अरशान उर्फ कारतूस ने फरियादी के ऊपर पिस्टल से फायर किया था. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल व लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.पुलिस ने बताया कि यह आरोपी आजम खान की आपराधिक गैंग से संबंध रखते हैं. जिस गैंग में कोटा व आसपास के एरिया में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें और अरशान उर्फ कारतूस के खिलाफ आर्म्स एक्ट में एक मुकदमा दादाबाड़ी थाने में दर्ज है. वहीं दूसरे आरोपी अमन उर्फ लाला के खिलाफ चार मुकदमे शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज हैं. जिनमें हत्या का प्रयास, जानलेवा हमला व चोरी चोरी सहित अन्य धाराओं में दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details