राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः मोबाइल शोरूम में चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार, 65 मोबाइल बरामद - मोबाइल चोरी न्यूज

कोटा के शॉपिंग सेंटर स्थित केके इलेक्ट्रॉनिक्स से 11 जनवरी को 82 मोबाइल चोरी हो गए थे. जिस पर गुमानपुरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और पड़ताल शुरू की. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपी बनवारी, अर्जुन और हेमराज को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 65 मोबाइल बरामद किए हैं.

Kota mobile theft news, कोटा न्यूज
मोबाइल चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 20, 2020, 4:43 PM IST

कोटा.शहर की गुमानपुरा थाना पुलिस ने 15 लाख रुपये की मोबाइल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 11 जनवरी की रात को ही शॉपिंग सेंटर स्थित एक दुकान मोबाइल शोरूम पर धावा बोलकर वहां से 82 मोबाइल चुरा लिए थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 65 मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं.

मोबाइल चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीं चोरी की वारदात में संलग्न एक आरोपी और इन मोबाइलों को खरीद कर दोबारा बेचने में जुटा दुकानदार अभी फरार है. पुलिस की पड़ताल में आया है कि आरोपी जब भी कोटा में पेशी पर आते थे. इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस लौट जाते थे.

मामले के अनुसार 11 जनवरी को शॉपिंग सेंटर स्थित केके इलेक्ट्रॉनिक्स से 82 मोबाइल अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे. इसका मुकदमा गुमानपुरा थाना पुलिस ने दर्ज किया और पड़ताल शुरू की. इस मामले में पुलिस ने बनवारी, अर्जुन और हेमराज को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 65 मोबाइल बरामद किए हैं.

पढ़ें- पुलिस चुनाव में व्यस्त, बदमाश दे रहे खुलेआम घटनाओं को अंजाम

साथ ही चोरी की वारदात में प्रयुक्त की गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं. इनमें से एक मोटरसाइकिल तो इन आरोपियों की है, दूसरी मोटरसाइकिल इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए महावीर नगर थाना क्षेत्र से चुराई थी. इस मामले में मोबाइल चोरी की वारदात में संलग्न जगदीश मोग्या और मोबाइल खरीदने वाला दुकानदार मुस्ताक अली फरार है.

बपावर के दुकानदार ने 48000 में खरीद लिए थे

पुलिस की पड़ताल में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने चोरी किए गए मोबाइल कोटा जिले के ही बपावर कस्बे में राजस्थान मोबाइल दुकान को संचालित करने वाले मुस्ताक अली ने खरीदे थे. यह मोबाइल उसने महज 48 हजार रुपए में ही खरीद लिए थे. पुलिस ने उसके पास से ही 65 मोबाइल बरामद किए हैं. जिन्हें वह उन्हें ओने-पौने दामों पर आगे ग्रामीण लोगों को बेच देता था. हालांकि मुस्ताक अभी फरार है, ऐसे में पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार करेगी.

चौकीदार बनवारी ही करता था रैकी

इस वारदात में शामिल बनवारी मोग्या, जो कि कोटा में ही छावनी इलाके में चौकीदारी का काम करता है. बनवारी मोग्या ही दुकानों की रैकी कर चोरी का स्थान तय करता और उसका नक्शा चोरों को बताता था. इसके बाद जब अर्जुन, हेमराज और जगदीश कोटा पेशी पर आते थे, इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस चले जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details