कोटा.कैथूनीपोल थाना इलाके में बीते शुक्रवार को एक युवक की चाकू और गोली मारकर हत्या कर दी. घटना श्रीपुरा मछली मार्केट की है जहां अमन बच्चा ने अपने नौ साथियों के साथ मिलकर शाकिर उर्फ भूरिया की चाकू और गोली मारकर हत्या कर दी थी.
घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. जिसमें पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है. वहीं पुलिस का कहना है कि वह बाकी के आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी. कैथूनीपोल थाना सीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को मछली मार्केट में शाकिर उर्फ भूरिया अपनी दुकान पर बैठा था और उसी वक्त उसका भय्यू नामक व्यक्ति से स्कूटी के फाइनेंस के मामले में विवाद चल रहा था.
पढ़ेंः कोटा में शांतिपूर्वक संपन्न हुई जेईई मेन्स की परीक्षा
वहीं इन दोनों में विवाद काफी बढ़ गया. उसी बीच भय्यू ने अमन बच्चा को फोन कर मोके पर बुला लिया. तीन मोटरसाइकिलों पर अमन बच्चा और उसके नौ साथी शाकिर उर्फ भूरिया के दुकान पर पहुंचे. जहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शाकिर को चाकू और गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद से सारे आरोपी फरार चल रहे थे. जिसमें से पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को पाटनपोल इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम शाहनवाज उर्फ नुक्ती बताया जा रहा है.
पढ़ेंः कोटा: रिश्वतखोर एएसआई को कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में
सीआई ने बताया कि शहनवाज उर्फ नुक्ती पर कई थानों में लूट, हत्या के प्रयास जैसे आपराधिक मामले दर्ज है. वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है. हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अमन बच्चा ओर उसके साथी फैजल, भय्यू उर्फ अख्तर, इसरत उर्फ बच्चा, समीर उर्फ समीरा, खुशाल गुर्जर, शाहिल और टमटम उर्फ खुशाल लखारा की अभी भी पुलिस को तलाश है.