कोटा.शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने 4 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने कुछ दिन पहले खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया था. यही नहीं अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया था. बजरी माफियाओं ने खनन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी थी और गालीगलौज भी की थी.
4 बजरी माफिया पुलिस की गिरफ्त में जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी की सुबह करीब 5:30 बजे केशोरायपाटन तिराहे के नजदीक खनन विभाग की कोटा और बूंदी जिले की टीम संयुक्त रूप से बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चेकिंग कर रही थी. इस दौरान 3 ट्रेलर बिना नंबर बजरी से भरे हुए बूंदी की तरफ से आ रहे थे, इनके साथ तीन-चार लग्जरी कारें भी एस्कॉर्ट करती चल रही थी. जब ट्रेलर को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने विभागीय टीम को देखते हुए तेज गति से भगा लिया.
यह भी पढ़ें- जयपुर में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
खनन अधिकारियों ने ट्रेलर्स को वाहनों से पीछा कर रोकने की कोशिश की, तो 2 ट्रेलर केशोरायपाटन की तरफ भाग गए और एक ट्रेलर कोटा की तरफ भागने लगा. इसका पीछा करते हुए लग्जरी कारों में सवार बजरी माफियाओं ने अधिकारियों की गाड़ी को रोक दिया और खनन विभाग की टीम पर वाहन चढ़ाने का प्रयास भी किया. टीम के सदस्यों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. हालांकि कोटा की तरफ भागे हुए ट्रेलर को यह लोग छोड़ कर चले गए. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था.
पुलिस ने अब कोटा के रंगपुर रोड जेपी कॉलोनी निवासी शकील खान, बूंदी जिले के हिंडोली तहसील के तालाब गांव निवासी सद्दाम हुसैन, बूंदी जिले के हिंडोली तहसील के काला माल निवासी कैलाश और बारां जिले के अटरू निवासी शिवा को गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य आरोपी अजहरुद्दीन अभी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश कोटा पुलिस कर रही है.