राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार और 1 नाबालिग निरुद्ध, अवैध हथियार बरामद - कोटा में अवैध हथियार

कोटा के उद्योग नगर थाना इलाके में रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति के साथ चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिस पर पुलिस ने शुक्रवार को तीन बदमाशों को बापर्दा और एक बालक निरुद्ध को गिरफ्तार किया है. जिनके पास एक देशी पिस्टल और एक चाकू बरामद किए हैं.

Kota loot revealed, Kota illegal arms
लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार और 1 नाबालिग निरुद्ध

By

Published : Mar 20, 2021, 8:49 AM IST

कोटा.जिले के थाना उद्योग नगर क्षेत्र में 13 मार्च को गोविन्द नगर रेलवे लाइन के पास अज्ञात 4 बदमाशों द्वारा गोविन्द नगर निवासी एक व्यक्ति को चाकू मार कर देशी कट्टे के बट से सिर पर मार कर उसकी जेब में रखे पर्स, जिसमें 20,800 रुपये थे. छीन कर ले गये थे, जिस पर शनिवार को थाना उद्योग नगर पुलिस ने तीन मुजरिमों को बापर्दा और एक बालक निरुद्ध किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गठित टीमों द्वारा अज्ञात मुलिजमान की तलाश के लिए घटना स्थल के आसपास एवं अज्ञात बदमाशों के भागने वाले रूट के आधार पर थाना उद्योग नगर व विज्ञान नगर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सूचना एकत्र करते हुए आरोपियों तक पहुंचे, जिसमें टीम द्वारा अज्ञात बदमाश फैजान मोहम्मद, तालिब खान, शोयब पठान व एक विधि विरुद्ध संघर्षरत किशोर को एक देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस, एक बटनदार चाकू व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

पढ़ें-जयपुर: शादी का झांसा देकर मुंबई की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी फरार

थानाधिकारी ने बताया कि चारो बदमाश लूट के इरादे से मोटरसाइकिल लेकर रेलवे लाइन के दूसरी तरफ जाकर खड़े हो गए. मुलजिम शोयब पठान व तालिब खान ने फरियादी को अकेला देख सुनसान जगह होने से चाकू व देशी कट्टे से डराया, परन्तु फरियादी के नहीं डरने पर देशी कट्टे के बट से फरियादी के सिर पर वार किया तथा तालिब खान ने फरियादी के कूल्हे पर चाकू मार कर उसकी जेब में रखा पर्स निकाल लिया और बदमाश दौड़कर दूसरी ओर मोटरसाइकिल लेकर खड़े फैजान व विधि विरुद्ध संघर्षरत किशोर के पीछे बैठकर विज्ञान नगर की तरफ फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details