राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाला व्यापारी चढ़ा पुलिस के हत्थे - Kota

कोटा शहर के गुमानपुरा थाना पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मंडी के व्यापार के लिए अपने परिचित से एक करोड़ 55 लाख रुपए उधार लिए थे, लेकिन यह राशि कई बार मांगने के बावजूद नहीं लौटाई. साथ ही बंद बैंक खाते के चेक सौंप दिए थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मंडी व्यापारी दादाबाड़ी निवासी राजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 10, 2019, 11:00 PM IST

कोटा. मामले के अनुसार राजेंद्र शर्मा भामाशाह कृषि उपज मंडी में आढ़त का व्यापारी है. उसने शॉपिंग सेंटर निवासी अनिल गोयल ट्रस्ट से 1 करोड़ 55 लाख रुपए 2017 में उधार लिए थे. जिसे उसने बैंक ट्रांसफर के मार्फत अपने खाते में डलवा लिया था. इसकी एवज में राजेंद्र शर्मा ने अनिल गोयल की अनीश गोयल बेनिफिट ट्रस्ट के नाम चेक दिए थे. अनिल गोयल की ट्रस्ट को राजेंद्र शर्मा ने पैसे नहीं लौटाए. इसके बाद जब अनिल गोयल बैंक में चेक लगाने गए, तो उन्हें पता चला कि जिस खाते के चेक दिए गए हैं. वह खाता ही बैंक में नहीं है. इस बैंक खाते को कुछ साल पहले ही बंद करवा दिया गया है.

धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

वहीं, अनिल गोयल ने इसकी शिकायत गुमानपुरा थाना पुलिस को जनवरी माह में दी. पुलिस ने इस मामले में पड़ताल करने के बाद आज व्यापारी राजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसे कोर्ट में भी पेश किया. जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details