कोटा.जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कोटा के विज्ञान नगर इलाके से एक युवक के घर पर बंदूक की नोक पर डकैती डाल भाग रहे बदमाश नाकाबंदी के दौरान झालावाड़ के पनवाड़ इलाके से दबोच लिए गए.
सीसीटीवी से मिला सुराख
मामला कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके का है. जहां राहुल गोयल नामक शख्स ने विज्ञान नगर पुलिस को सूचना दी कि उसके साथ कुछ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर डकैती करते हुए लगभग 8 लाख रुपए, लैपटॉप और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. जिस पर थानाधिकारी अमर सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी करवाई. साथ ही अभय कमांड सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिससे पता लगा कि इनके साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं, जो घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक कार से इनका इंतजार कर रहे थे.
इसके बाद पुलिस ने उस कार का नम्बर ट्रेस कर आसपास के जिलों के थानों में पुलिस द्वारा सूचना दी. जिस पर देर रात पनवाड़ थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान इस गाड़ी को जब्त कर लिया और कार सवार सभी चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पनवाड़ पुलिस की सूचना पर कोटा की विज्ञान नगर थाना पुलिस चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर कोटा ले आई. साथ ही इस मामले में शामिल अन्य दो आरोपियों के लिए भी पुलिस ने टीमें गठित कर दी है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा.