राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: बंदूक की नोक पर डकैती कर भाग रहे थे बदमाश, पुलिस ने नाकाबंदी कर दबोचा - कोटा की खबर

कोटा की विज्ञान नगर इलाके से एक युवक के घर पर बंदूक की नोक पर डकैती डाल भाग रहे बदमाश नाकाबंदी के दौरान झालावाड़ के पनवाड़ इलाके से दबोच लिए गए. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को 5 लाख 44 हजार रुपए नगद, गुप्ति, कटार जैसे हथियार भी मिले हैं. साथ ही वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद हुई है.

कोटा डकैती मामला, kota robbery case, kota news, rajasthan crime news, कोटा की खबर
बंदूक की नोक पर डकैती करते आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

By

Published : Mar 18, 2020, 5:36 PM IST

कोटा.जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कोटा के विज्ञान नगर इलाके से एक युवक के घर पर बंदूक की नोक पर डकैती डाल भाग रहे बदमाश नाकाबंदी के दौरान झालावाड़ के पनवाड़ इलाके से दबोच लिए गए.

सीसीटीवी से मिला सुराख

मामला कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके का है. जहां राहुल गोयल नामक शख्स ने विज्ञान नगर पुलिस को सूचना दी कि उसके साथ कुछ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर डकैती करते हुए लगभग 8 लाख रुपए, लैपटॉप और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. जिस पर थानाधिकारी अमर सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी करवाई. साथ ही अभय कमांड सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिससे पता लगा कि इनके साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं, जो घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक कार से इनका इंतजार कर रहे थे.

बंदूक की नोक पर डकैती करते आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

इसके बाद पुलिस ने उस कार का नम्बर ट्रेस कर आसपास के जिलों के थानों में पुलिस द्वारा सूचना दी. जिस पर देर रात पनवाड़ थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान इस गाड़ी को जब्त कर लिया और कार सवार सभी चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पनवाड़ पुलिस की सूचना पर कोटा की विज्ञान नगर थाना पुलिस चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर कोटा ले आई. साथ ही इस मामले में शामिल अन्य दो आरोपियों के लिए भी पुलिस ने टीमें गठित कर दी है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-बदमाश को पकड़ने गई बहरोड़ पुलिस को परिजनों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, VIDEO VIRAL

इनकी हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बारां निवासी मुख्य अभियुक्त हितेश सोनी उर्फ मोनू, आदित्य सेन उर्फ भानू, नरोत्तम प्रजापति और हितेश का मामा राजेन्द्र सोनी शामिल हैं. विज्ञान नगर थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़ने की कोशिश भी की, जिस पनवाड़ पुलिस ने पीछा कर बदमाशों को दबोच लिया. हितेश सोनी उर्फ मोनू ने झालावाड़ के पनवाड़ में अपने मामा राजेन्द्र के घर गया और उसे भी अपने साथ घूमने चलने की बात कह कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया. जिन्हें आगे चलकर रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया.

थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि आरोपी हितेश के खिलाफ बारां जिले के कई थानों में संगीन मामले दर्ज हैं. वह बारां कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को 5 लाख 44 हजार रुपए नगद, गुप्ति, कटार जैसे हथियार भी मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details