कोटा. शहर में पुलिस को गैंगस्टर रणवीर चौधरी के मर्डर केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनको सोमवार को न्यायालय में पेश करेंगे. पुछताछ में बदमाशों ने बताया कि पीडब्लूडी के ठेके को लेकर वर्चस्व की लड़ाई थी.
आरकेपुरम थाना क्षेत्र के श्रीनाथपुरम स्टेडियम के सामने रणवीर चौधरी की गोली मार कर हत्या के तीन आरोपियो को पकड़ने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. साथ ही बदमाशों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा. वहीं अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ जारी है.
आरकेपुरम थाना सीआई ने बताया कि श्रीनाथपुरम स्टेडियम के सामने रणवीर चौधरी की हत्या हुई थी. आरोपियो की तलाश में टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई थी. वहीं रविवार को इसमे शामिल तीन आरोपी पीर मोहम्मद, विक्रम और शराफत अली को गिरफ्तार किया है. इनके अलावा बाकी के अपराधी भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएगे.