राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: लॉकडाउन के बीच अवैध शराब बेचने पर कार्रवाई, 5 गिरफ्तार - 145 पेटी अवैध शराब

कोटा शहर और ग्रामीण पुलिस ने लॉकडाउन के बीच अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 145 पेटी अवैध शराब भी बरामद किए हैं. साथ ही शराब बेचने के 52 हजार रुपए भी बरामद किए हैं.

कोटा की खबर, 5 people arrested
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ पुलिस

By

Published : Apr 8, 2020, 9:25 PM IST

कोटा.जिले में लॉकडाउन में अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में दो जगह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 5 जनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 145 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब बरामद किए है. साथ ही 52 हजार रुपए भी बरामद किए हैं.

पहली कार्रवाई कोटा शहर की कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा के नेतृत्व में की गई है. जिसमें कुन्हाड़ी की तरफ से नयापुरा चंबल की छोटी पुलिया के नजदीक जाने वाली बापू बस्ती रोड पर शराब ठेके के नजदीक 3 लोग को गिरफ्तार किया है, इनके पास पेटियां थी.

इन पेटियों को कहीं ले जाने की फिराक में थे. ऐसे में पुलिस ने तीनों आरोपियों बालाजी टाउन निवासी प्रह्लाद धाकड़, खटीक मोहल्ला निवासी मोहन खटीक व तालेड़ा बूंदी निवासी दिनेश मीणा को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 45 पेटी देसी शराब बिक्री के 4300 रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

पढ़ें:कोटा की धानमंडी में रखी गुमटियों में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

दूसरी कार्रवाई कैथून थाना एसएचओ राजेश सोनी और डिस्टिक स्पेशल टीम के प्रभारी राम लक्ष्मण गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस ने की है. उन्होंने ताथेड़ तेल डिपो के नजदीक बृजेशपुरा में शराब के अवैध गोदाम से शराब बिक्री करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 100 पेटी शराब उर शराब बिक्री की 48,900 रुपए बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गोविंदपुर बावड़ी तालेड़ा निवासी कन्हैयालाल और मस्तराम मीणा शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details