कोटा.शहर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उनके कब्जे से 33 बाइक भी बरामद की है. जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार इस गैंग के सदस्य कोटा शहर के अलग-अलग इलाकों से इन वाहनों को चुराते थे. आरोपी अपने चोरी के वाहनों को जंगल में छुपा दिया करते थे. जिसके बाद मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में ले जाकर इन बाइकों को बेच दिया करते थे.
कोटा शहर एसपी गौरव यादव ने पूरी वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि प्रशिक्षु आईपीएस मृत्युंजय मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. जिसके जरिए पुराने चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ और उन पर निगरानी रखी गई. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर डीसीएम चौराहे के नजदीक भामाशाह मंडी की तरफ से आ रहे एक वाहन पर सवार तीन युवकों को रोक कर पूछताछ की गई. इनके पास मिली बाइक चोरी की निकली इसके बाद इन तीनों आरोपियों कुशाल कुमार उर्फ कौशल, गणेश कुमार मेघवाल और जितेंद्र उर्फ जीतू मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें से कौशल गुमानपुरा थाने में और जीतू मेघवाल केशोरायपाटन थाने में चोरी के चालनशुदा आरोपी हैं.
ये पढ़ें:कोविड-19 इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती हुए मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती