राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: वीकेंड कर्फ्यू पर पुलिस ने की कार्रवाई, 2 घंटे में 70 वाहनों के चालान कर किए जब्त - Seized 70 vehicles

रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. चूरू में सूरजपोल गेट पर नाकाबंदी करते हुए सर्किल अफसर ने कई वाहनों के चालान काटे और वाहन भी जब्त कर ली है.

कोटा में वीकेंड कर्फ्यू , पुलिस ने की कार्रवाई, 70 वाहन जब्त किए, Police action,  Seized 70 vehicles, Kota news
कोटा में वीकेंड कर्फ्यू में कार्रवाई

By

Published : May 8, 2021, 7:02 PM IST

कोटा. जिले के कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में सर्किल डिप्टी राम कल्याण ने दौरा किया. दौरे के दौरान सूरजपोल गेट के यहां नाकाबंदी के दौरान कई लोग घूमते नजर आए जिनको पुलिस प्रशासन एक साथ कार्रवाई करते हुए 70 से अधिक वाहन जप्त किए गए जिसमें दो पहिया वाहन वह फोर व्हीलर का भी चालान काटा गया.

कोटा में वीकेंड कर्फ्यू में कार्रवाई

पढ़ें:जोधपुर में शुरू हुआ देश का पहला ब्रीथ बैंक, जुटाए जा रहे 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया हुआ है. जिसमें अभी तक सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक कुछ दुकानों को खोलने के लिए छूट दी गई है. शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लगाया हुआ है जिसके चलते शनिवार को कैथूनीपोल थाना इलाके में सर्किल डिप्टी राम कल्याण ने जाप्ते के साथ दौरा किया. इस पर सूरजपोल गेट के यहां नाकेबंदी की गई जहां पर बेवजह घूमते लोगों के वाहनों के चालान बनाने के साथ ही वाहनों को जब्त भी किया गया.

राम कल्याण ने बताया कि आज संपूर्ण लॉक डाउन है जिस पर लोगों को घरों में रहने के लिए समझाइश की गई. घरों से बेवजह निकलने वाहनों के चालान बनाए गए और वाहन भी जब्त किए, जिसमें कार्रवाई करते हुए करीब 70 वाहनों को जब्त किया है. इनमें ऐसे लोग भी थे जिनको आवश्यक कार्य के लिए किसी को मेडिकल अस्पताल और कार्य स्थल पर जाने पर अपने आईडेंटिटी कार्डदिखाने के बाद इनको जाने दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details