कोटा. शहर की उद्योग नगर थाना इलाके की डीसीएम फैक्ट्री के नाले से मंगलवार को अचानक जहरीली गैस का रिसाव होने से 3 क्षेत्रवासी अचेत हो गए. जिन्हें गंभीर हालात में एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर तीनों का इलाज जारी है. इन तीनों क्षेत्र वासियों से कुशल क्षेम पूछने के लिए पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत भी पहुंचे, जिन्होंने इस तरह से गैस रिसाव को आम जनता के लिए हानिकारक बताया.
कोटा के डीसीएम फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव मामले में पीड़ित एक युवक ने बताया कि मंगलवार को दिन में वे डीसीएम फैक्ट्री के नाले के पास लघुशंका के लिए गए थे कि तभी अचानक फेक्ट्री के नाले से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. जिससे वह मौके पर ही अचेत होकर गिर गए और घायल हो गए. वहीं दो अन्य लोग भी थे, वे भी लड़खड़ा कर नीचे गिर गए. पहले तो मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और वे मौके से ही भाग निकले.
बाद में इन्हीं लोगों ने बस्ती में जाकर सूचना दी कि इस तरह से कुछ लोग अचेत हुए हैं, तब अन्य स्थानीय नागरिक वहां पर पहुंचे. श्रवण, पप्पू और संजय को बेहोशी की हालत में उठाकर एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं मामले पर लाडपुरा के पूर्व भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत भी पहुंचे और हादसे में पीड़ित लोगों की कुशलक्षेम पूछी.
पढ़ें-केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह पहुंचे जयपुर, कोर कमेटी की बैठक में होंगे शामिल
विधायक राजावत ने गैस रिसाव मामले को बेहद गंभीर बताया और इसे कंपनी की लापरवाही करार दिया. विधायक राजावत ने कहा कि कंपनी को इन घायलों को मुआवजा देना चाहिए, यदि इन्हें मुआवजा नहीं दिया गया, तो वे इसके लिए आंदोलन करेंगे. वहीं क्षेत्रवासियों के मुताबिक कंपनी से निकलने वाले नाले में अक्सर जानवर मर जाते है, जिसपर कोई ध्यान नहीं देता. कई बार कंपनी के लोगों से इसकी शिकायत भी की, लेकिन किसी तरह की कोई बातचीत नहीं सुनी गई.