कोटा.कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में लोगों को जागरूक करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के कम्पनी कमांडेंट ने कविताएं लिखी. इन कविताओं का एक काव्य संग्रह का मंगलवार को कोटा के नयापुरा में एक निजी अस्पताल में विमोचन किया गया. इसके लेखक शरद गुप्ता ने बताया कि शरद की शब्द यात्रा के तहत लघु काव्य रचना तैयार की है. कोरोना काल का काव्य पर शब्द रचना की है. इस लघु काव्य में उन सभी रचनाओं को संकलित किया है जो लॉकडाउन के दौरान लिखी गई हैं.
शरद गुप्ता ने बताया कि यह लघु काव्य रचना भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब प्रचलित हुई. इस काव्य संग्रह की एक कविता मत निकल..मत निकल...मत निकल, शत्रु यह अदृश्य है, नाश इसका लक्ष्य है, कर ना भूल तू जरा भी मत फिसल, मत निकल मत निकल.... काफी प्रसिद्ध हुई है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद 26 मार्च को ये रचना लिखी थी. इस काव्य रचना में उन सभी सम्भावनाओं को व्यक्त किया गया है जो लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर हो सकती है.