कोटा.रेलवे फाइनल क्रिकेट मैच में आरपीएफ और इंजीनियरिंग टीम आपस में भिड़ गई. इस झगड़े में कई खिलाड़ी घायल हो गए. इंजीनियरिंग टीम ने मामले की शिकायत रेलवे कॉलोनी थाने में की है. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद मैच स्थगित कर दिया गया.
पढ़ेंःगहलोत सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारा है, रिक्त पदों को भी भरा जा रहा : डोटासरा
जानकारी के अनुसार रेलवे मजदूर संघ ने क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन कराया था. जिस का फाइनल मुकाबला प्लेटफार्म नंबर 4 के पास स्थित रेलवे स्टेडियम में आरपीएफ सुपरस्टार और इंजीनियर नॉर्थ वारियर्स के बीच खेला जा रहा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरपीएफ ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए. जवाब में इंजीनियरिंग टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 68 रन बना चुकी थी. छठे ओवर की दूसरी बॉल पर खिलाड़ी प्रदीप ने एक जोरदार हिट मारी. बॉल को बाउंड्री के पास आरपीएफ टीम के एक खिलाड़ी ने लपक लिया. इस पर एंपायर ने प्रदीप को आउट दे दिया.
एंपायर के इस निर्णय पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इंजीनियरिंग टीम के खिलाड़ियों कहा कि कैच बाउंड्री के बाहर पकड़ा गया है. इंजीनियरिंग टीम के खिलाड़ियों ने दूसरे एंपायर और फोरप्ले देखने के बाद निर्णय लेने की मांग की. आरपीएफ की टीम ने इंजीनियरिंग टीम की इस मांग का जोरदार विरोध किया. इस बात को लेकर दोनों टीमें आमने-सामने हो गई. कुछ देर चली जोरदार बहस के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में उलझ गए. और एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ेंःअलवर: रामगढ़ में बंदूक की नोक पर विवाहिता के साथ जेठ ने किया दुष्कर्म
कुछ खिलाड़ियों ने मैदान से विकेट तक उखाड़ लिए. इस झगड़े में कुछ खिलाड़ी घायल हो गए. इंजीनियरिंग टीम के एक खिलाड़ी शाहदाब के सिर, जबड़े और गाल पर गंभीर चोट लग गई और नाक से खून भी निकल आया. इस झगड़े के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक भी मैदान पर पहुंच गए थे. इस घटना के बाद रेलवे कॉलोनी थाने पहुंचे इंजीनियरिंग टीम ने आरपीएस टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस मैच के मुख्य अतिथि कोटा मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा और कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल थे. यह कुछ ही देर में रेलवे स्टेडियम पहुंचने वाले थे, लेकिन मैच स्थगित होने की सूचना के बाद इन्होंने भी अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया.